
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे है। बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच अक्षय के एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे फटेहाल, जमीन पर बैठकर चाय पीते नजर आ रहा है। उनको इस हाल में देकर फैन्स शॉक्ड है और अजीबोगरीब सवाल पूछ रहे है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि अक्षय के लंबे-बिखरे बाल हैं और दाढ़ी बढ़ी है। वे एक झोपड़ी के बाहर एक बच्चे और महिला का साथ जमीन पर बैठे दिख रहे है। उनकी ये फोटो एक फैन पेज के ट्विटर पर शेयर की गई है। पोस्ट के जरिए बताया गया है कि ये साउथ फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) के हिंदी रीमेका से उनका फर्स्ट लुक है। इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान लीड रोल में है। कुछ दिन पहले ही फिल्म से मुर्हूत सेट से एक वीडियो भी सामने आया था।
अक्षय कुमार की फोटो पर फैन्स कर कमेंट्स
अक्षय कुमार के फैन पेज पर उनकी फोटो शेयर कर लिखा- @akshaykumar सर का फर्स्ट लुक फिल्म #Soorarai Pottru के हिंदी वर्जन से। उनकी फोटो पर फैन्स पर जमकर कमेंट्स कर रहे है। उनकी फोटो देख फैन्स यकीन नहीं कर रहे है और कह रहे है कि उनकी ये लुक अपकमिंग फिल्म रामसेतु से है। एक ने लिखा- यार अक्षय भाई तो इस लुक में भी अमीर लग रहे है। एक अन्य ने लिखा- मास लुक। एक ने लिखा- सबसे बड़ा भिखारी लग रहा है। एक ने ताना मारते हुए लिखा- नकल से थक गए तो दक्षिण भारतीयर फिल्म बनाने लगेष ज्यादातर फैन्स ने यही दावा किया कि उनका ये लुक फिल्म रामसेतु से है, लेकिन पोस्ट शेयर करने वाले का कहना है कि उन्होंने अपने सोर्स के जरिए इस फोटो को क्लिक किया है।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिलहाल अक्षय कुमार ही एक ऐसे स्टार है, जिनके पास सबसे ज्यादा फिल्में हैं। वे एक के बाद फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे है। बता दें कि उनकी फिल्म पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग आज यानी रविवार से शुरू हो जाएगी। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ये फिल्म 3 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म मानुषी छिल्लर लीड रोल में है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, रामसेतु, सेल्फी, गोरखा, सिंड्रैला, ओएमजी 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
तो ये है सलमान खान के बहनोई की कभी ईद कभी दिवाली से बाहर होने की असली वजह, कर बैठे थे ऐसी डिमांड
जब Ex पत्नी ने खोला था शाहिद कपूर के पापा का कच्चा चिट्ठा, बिखरी जिंदगी पर बयां किया था दर्द
अमर अकबर एंथोनी @45: आखिर ऐसा क्या था फिल्म की कहानी में जिसे सुनकर सन्न रह गए थे अमिताभ बच्चन
8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।