फेमस सिंगर और अपनी आवाज से सभी को दीवाने बनाने वाले सिंगर केके का बीती रात कोलकाता में निधन हो गया। वे 53 साल के ही थे। उन्हें लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बैचेनी होने लगी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK Death) 53 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए है। बता दें कि वे बीती रात कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। इवेंट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वैसे आपको बता दें कि लाइव कॉन्सर्ट में केके की जान ही नहीं गई बल्कि इससे पहले भी कुछ सिंगर्स के साथ ऐसा हादसा हो चुका है। बता दें कि केके के निधन के एक दिन पहले ही केरल में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मलयालम सिंगर एडवा बशीर (Edava Basheer) की मौत की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कॉन्सर्ट के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कुछ समय बाद वे दुनिया छोड़कर चले गए।
गाते-गाते गिर पड़े थे सिंगर एडवा बशीर
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो केके के निधन के एक दिन पहले सिंगर एडवा बशीर का भी लाइव कॉन्सर्ट के दौरान निधन हो गया। बा दें कि एडवा बशीर केरल के आलप्पुझा में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे और इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे स्टेज पर ही गिर गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि केके और एडवा बशीर से पहले यनां 1976 में बॉलीवुड के फेमस सिंगर और राज कपूर की आवाज माने जाने वाले मुकेश के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था। मुकेश अमेरिका में एक शो में परफॉर्म कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था और इसकी वजह से उनका निधन हो गया था।
कुछ ऐसा था केके का आखिरी वक्त में हाल
केके की आवाज का हर कोई दीवाना था। उन्होंने बॉलीवुड के कई फेमस गानों को अपनी आवाज से सजाया था। बीती रात भी केके के कॉन्सर्ट में उन्हें सुनने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद थी। शो के दौरान उनकी परफॉर्मेंस पर फैन्स झूम रहे थे और उनकी आवाज पर मदहोश हो रहे थे। कहा जा रहा है कि गाना गाने के दौरान ही उन्हें बैचेनी ही होने लगी थी और सीने में दर्द होने लगा था। उनकी कुछ फोटोज भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि वै अनइजी पील कर रहे है। उन्हें शो के दौरान काफी पसीना भी आ रहा था। फिर उन्हें होटल ले जाया गया लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वो कमरे में गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।
ये भी पढ़ें
KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में
केके का कोलकाता में शो के बाद निधन, एवरग्रीन गायक के वह 10 songs जो हमेशा गुनगुनाए जाते रहेंगे
KK Passed Away: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायक बनने की कहानी...