
मुंबई। बाहुबली (Bahubali) के एक्टर प्रभास (Prabhas) जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) काम कर रही हैं। हालांकि, अब इस मूवी में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने भी दी है। बता दें कि मूवी का डायरेक्शन अजय देवगन की तान्हाजी के डायरेक्टर रह चुके ओम राउत ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिपुरुष की काफी शूटिंग कम्प्लीट हो गई है, लेकिन इसी बीच फिल्म में एक नई एक्ट्रेस को लिया गया है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिपुरुष में अब 'जन्नत' फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) की एंट्री हो गई है। खुद सोनल चौहान ने भी इस बात को कन्फर्म किया है। सोनल चौहान के मुताबिक, मैं इस फिल्म में काम कर रही हूं और अपने रोल को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मुझे भरोसा है कि लोगों को ये फिल्म बेहद पसंद आएगी। हालांकि, सोनल चौहान इस मूवी में कौन सा किरदार निभाने वाली हैं, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
प्रभास राम तो सैफ बनेंगे लंकेश :
बता दें कि आदिपुरुष एक पौराणिक फिल्म है, जिसमें प्रभास भगवान राम के किरदार में दिखेंगे। वहीं सीता का रोल कृति सेनन, जबकि लंकेश (रावण) के रोल में सैफ अली खान नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी में लंकेश का रोल कर रहे सैफ की लंबाई स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए 8 से 9 फुट तक बढ़ाई गई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लंकेश को और अधिक क्रूर और ताकतवर दिखाया जा सके।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं सोनल चौहान :
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2008 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'जन्नत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने 3जी, लीजेंड, जैक एंड जिल, शेर, साइज जीरो, स्काइफायर, रूलर, डिक्टेटर, पलटन, द पावर और फन एंड फ्रस्ट्रेशन जैसी फिल्मों में काम किया है। आदिपुरुष के अलावा वो जल्द ही नागार्जुन स्टारर मूवी द घोस्ट में नजर आएंगी। इस मूवी में पहले काजल अग्रवाल को लिया गया था, लेकिन उन्होंने प्रेग्नेंसी के चलते काम करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें :
'आदिपुरुष' में 8 से 9 फीट लंबे दिखेंगे सैफ अली खान, सामने आ रही ये वजह
आदिपुरुष के डायरेक्टर ने राम नवमी पर दिया शानदार गिफ्ट, राम अवतार में दिखाया प्रभास का डिफरेंट लुक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।