नेपोटिज्म पर ट्रोल हुई अनिल कपूर की बेटी ने दिया जवाब, मैं अपने पापा की वजह से हूं और ये मेरे कर्म

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा छाया हुआ है। इस मामले के बाद से ज्यादातर स्टारकिड्स सोशल मीडिया में ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। नेपोटिज्म को लेकर अब तक लोग सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस को क्रिटिसाइज कर चुके हैं।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा छाया हुआ है। इस मामले के बाद से ज्यादातर स्टारकिड्स सोशल मीडिया में ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। नेपोटिज्म को लेकर अब तक लोग सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस को क्रिटिसाइज कर चुके हैं। स्टारकिड्स पर लग रहे आरोपों पर अब सोनम कपूर ने चुप्पी तोड़ी है। सोनम ने कमेंट शेयर करते हुए भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर ट्रोलर्स को जवाब दिया है। 

हाल ही में सोनम कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट के कमेंट, पोस्ट और मैसेज दिखाते हुए लिखा, ये कुछ कमेंट्स हैं, जो मुझे भेजे जा रहे हैं। आज फादर्स डे के मौके पर मैं कुछ कहना चाहती हूं। जी हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं जहां भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं और ये मेरा विषेशाधिकार है। ये कोई बेइज्जती नहीं है। मेरे पिता ने कड़ी मेहनत के बाद ये मुझे ये सब दिया है और ये मेरे कर्म हैं कि मैं यहां पैदा हुई। मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही उनके फैन्स नेपोटिज्म को लेकर स्टारकिड्स पर जमकर निशाना साध रहे हैं।  उनका मानना है कि इंडस्ट्री के बाहर होने की वजह से लोगों ने उन्हें काम नहीं दिया, जिसके चलते तनाव में आकर उन्होंने खुदकुशी कर ली। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina