सोनू सूद ने गुटखा खाने वाले को लगाई फटकार, फैंस ने कहा- शाहरुख खान का नुकसान क्यों करा रहे हो, देखें वीडियो

सोनू सूद इस शख्स  से बात करते  समझ गए  कि वह लगातार गुटखा चबा रहा है। एक्टर ने फिर उस आदमी को सही नसीहत दी, सोनू ने कहा, "अबे गुटखा क्यों खाता है बे।" चलो गुटखा थूको, इस पर फैंस ने चुटकी ली है ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क  । सोनू सूद को गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा के रूप में जाना जाता है । वह अक्सर लोगों की मदद करते हैं । सोनू  जहां भी जाते हैं, प्यार और खुशी भी फैलाते हैं । हाल ही में दबंग एक्टर अपनी कार में सफर कर रहे थे, इस दौरान वे एक चाय/कॉफी स्टॉल पर कुछ देर के लिए रुके, इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद कुछ लोगों के साथ बातचीत की थी। वहीं इसमें सबसे दिलचस्प मौका तब आया जब उन्होंने एक शख्स को गुटखा खाने पर जमकर फटकार लगाई है। सोनू सूद ने तकरीबन डांटते हुए इस शख्स से गुटखा थूकने के लिए कहा था ।    

कार से उतरकर गुमटी पहुंचे सोनू सूद
सोनू सूद ने अपनी कार से उतरने के बाद एक दुकान में पहुंचे, यहां एक लड़का कॉफी बना रहा था, उन्होंने लड़के से पूछा कि वह क्या कर रहा है। इसके बाद उन्होंने पूछा कि रात के 11 बज रहे हैं, क्या उसे देर रात भी ग्राहक मिलते हैं । वहीं इस स्टॉल पर लड़के ने बताया कि उसका नाम अक्षय है, वह लगभग 200 कप कॉफी बेच चुका है। इसके बाद सोनू सूद ने हंसते हुए उनसे पार्टनरशिप की डिमांड कर दी ।   

Latest Videos

टी स्टॉल में मांगी पार्टनरशिप 
सोनू सूद अक्षय से पूछ रहे थे, "कितने सुबह से कप बीच हैं?"। इस पर अक्षय ने कहा, ''सुबह से 200-300.'' पूरी तरह से प्रफुल्लित और जागरूकता से भरी बातचीत के दौरान यह वह क्षण है जब सोनू सूद मजाक करते हैं कि क्या वह उन्हें अपना साथी बनाएंगे। इस पर और प्रकाश डालते हुए सोनू ने कहा, "मुझे पार्टनरशिप दे दे रे। क्या नाम है तेरी शॉप का।" अक्षय नाम का लड़का उसे बताता है कि उसने अपनी चाय की दुकान का नाम तलफ पान रखा है। 

गुटखा खाने वाले को दी नसीहत 
इसके बाद सोनू ने आसपास खड़े लोगों से बातचीत की, उन्होंने पूछा, "आप क्या करते हो दादा ?"। जैसे ही उन्होंने बातचीत शुरु की, इस दौरान सोनू सूद समझ गए  कि उनमें से एक शख्स लगातार गुटखा चबा रहा है। सोनू सूद ने फिर  उस आदमी को सही नसीहत दी,  सोनू ने कहा, "अबे गुटखा क्यों खाता है बे।"

नागेश को लगाई डांट
सोनू यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह भी कहा, "बंद कर गुटखा खाना। चल गुटका फेंक उधर।" सोनू सूद के इस तरह कहने पर नागेश नाम के इस शख्स ने गुटखा थूक दिया, हालांकि सोनू सूद  ने मज़ाकिया अंदाज में नसीहत दी थी। इस पर नागेश आगे बढ़े और  उन्होंने गुटखा थू दिया ।  नागेश के जाने और गुटखा थूकने के बाद, सोनू सूद ने कहा, "नागेश आज के बाद गुटखा नहीं खाना। बंद करेगा पक्का?"

 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सोनू सूद द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है । एक फैंस ने इस कहा, "अरे भाई शाहरुख खान, अजय देवगन को नुकसान क्यों पहुंचा रहे हो, विमल थुकवा दिया।" एक अन्य फैंस ने कहा, "जब सोनू सर ने उस लड़के को गुटखा थूकने के लिए कहा तो उन्होंने मेरा दिल जीत लिया।" 

ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा