41 साल की साउथ एक्ट्रेस नमिता है प्रेग्नेंट, बर्थडे पर दी खुशखबरी, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नजर

Published : May 10, 2022, 02:50 PM IST
41 साल की साउथ एक्ट्रेस नमिता है प्रेग्नेंट, बर्थडे पर दी खुशखबरी, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नजर

सार

साउथ एक्ट्रेस नमिता प्रेग्नेंट है। उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटोशूट भी करवाया है।

मुंबई. साउथ फिल्मों अपनी बोल्ड इमेज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस नमिता (Namitha) आज यानी 10 मई को 41 साल की हो गई है। उनका जन्म 1981 को सूरत, गुजरात में हुआ था। बर्थडे के मौके पर उन्होंने नमिता ने एक ऐसी बात शेयर की जिसे सुनकर हर कोई खुशी से झूम रहा है। दरअसल, 41 साल की नमिता ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सबके साथ शेयर की है। उन्होंने काले रंग की बोल्ड ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। उन्होंने एक के बाद एक फोटोज शेयर कर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे है। 


बेबी बंप के साथ कराया नमिता ने कराया फोटोशूट
बता दें कि नमिता ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया है, जिसमें वे काफी खुश नजर आ रही है। फोटोशूट में नमिता ने काले रंग की टाइट ड्रेस पहन रखी है और उनके बाल खुले है। उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया है। शूट के दौरान वे अलग-अलग पोज देती नजर आ रही है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- मदरहुड... जब नया चैप्टर शुरू हुआ, मैं बदल गई, मुझमें कुछ बदल गया, इतनी कोमलता से। जैसे ही चमकीला पीला सूरज मुझ पर चमकता है, नया जीवन, नए प्राणी मुझे बुलाते हैं, तुम वो सब हो जो मैं कभी चाहती थी और मैंने तुम्हें पाने के लिए इतनी देर तक प्रार्थना की, तुम्हारी नाजुक किक और तुम्हारा फड़फड़ाहट, मैं उन सभी को महसूस कर सकती हूं। तुम मुझे कुछ ऐसा बना रहे हैं जो मैं कभी नहीं थी लेकिन इससे ज्यादा मैं कभी हो भी नहीं सकती हूं। 


नमिता का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि नमिता ने 2002 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें लीड रोल बहुत कम ही ऑफर हुए। वैसे, स्क्रीन पर उनकी बोल्ड और सेक्सी अदाएं देख दर्शकों काफी क्रेजी हो जाते है। बता दें कि नमिता की जबरदस्त फऐन फॉलोइंग है। एक बार एक फैन ने उन्हें किडनेप तक करने की धमकी दे दी थी। बात पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 2017 में एक्टर वीरेंद्र चौधरी से शादी की थी। शादी के 5 साल बाद अब वे मां बनने जा रही है, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित है।

 

ये भी पढ़ें
आमिर खान की बेटी आयरा ने हॉट अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की 10 तस्वीरें

क्या इतना गया गुजरा है बॉलीवुड, साउथ स्टार महेश बाबू की बात सुन हिला हिंदी सिनेमा, जानें क्या कुछ बोल गए

इतने हजार करोड़ में बनी Avatar The Way Of Water, हैरान करता है हर एक विजुअल, इस दिन होगी मूवी रिलीज

Prithviraj के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त-मानुषी छिल्लर सहित इनको मिली इतनी फीस

PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है साउथ एक्ट्रेस नमिता, कभी खुलेआम की थी एक शख्स से Kiss की डिमांड

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस