क्या इतना गया गुजरा है बॉलीवुड, साउथ स्टार महेश बाबू की बात सुन हिला हिंदी सिनेमा, जानें क्या कुछ बोल गए

Published : May 10, 2022, 11:11 AM IST
क्या इतना गया गुजरा है बॉलीवुड, साउथ स्टार महेश बाबू की बात सुन हिला हिंदी सिनेमा, जानें क्या कुछ बोल गए

सार

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर साउथ स्टार महेश बाबू कुछ ऐसा कह गए है कि उनकी बातों से लग रहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री गई गुजरा है और उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती।  

मुंबई. जब से अल्लू अर्जुन की पुष्पा, रामचरण-जूनियर एनटीआर की आरआरआर और यश की केजीएफ 2 ने हिंदी बेल्ट में धमाल मचाया है, तभी से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल उठने लगे है। इन फिल्मों को मिले रिस्पॉन्स ने बॉलीवुड सेलेब्स तक को सकते में डाल दिया है। सलमान खानसे लेकर कई सेलेब्स इस बात पर सवला उठा चुके है। इसी बीच साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने हिंदी फिल्मों के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है कि हर कोई शॉक्ड है। उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड गया गुजरा है और उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है। हाल ही में उन्होंने अदिति शेष की फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बात की और उन्होंने जो कुछ भी कहा वो काफी हैरान करने वाला था।


मुझे अफोर्ड नहीं सकती बॉलीवुड इंडस्ट्री- महेश बाबू
इवेंट के दौरान बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा- बॉलीवुड इंडस्ट्री मुझे अफोर्ड नहीं कर सकती। इसलिए हिंदी फिल्में करके मैं अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता हूं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मुझे बॉलीवुड से कई ऑफर्स आते है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो मुझे अफोर्ड कर पाएंगे और मैं ऐसी जगह काम नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा- मुझे जो स्टारडम टॉलीवुड में मिला वो मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। और यहीं वजह है कि मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर कहीं और नहीं जाना चाहता। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वे हिंदी फिल्म कब करेंगे, तो कहा- मैं सिर्फ तेलुगु फिल्मों में ही काम करूंगा, जिसे हिंदी में देखना है डब करके देख सकता है। महेश बाबू का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं, महेश बाबू ने हर सवाल का जवाब बिंदास तरीके से दिया। 


महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म
आपको बता दें कि टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में महेश बाबू का अलग ही जलवा है। उन्होंने अपने दम पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन फैन फॉलोइंग भी है। बता दें कि वे आखिरी बार फिल्म सरिलेरु नीकेवरु में नजर आए थे, जो 2020 में आई थी। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थी। उनकी अपकमिंग फिल्म सरकारु वारी पाटा है, जो इसी महीने की 12 तारीख को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश लीड एक्ट्रेस है। 

 

ये भी पढ़ें
इतने हजार करोड़ में बनी Avatar The Way Of Water, हैरान करता है हर एक विजुअल, इस दिन होगी मूवी रिलीज

Prithviraj के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त-मानुषी छिल्लर सहित इनको मिली इतनी फीस

PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है साउथ एक्ट्रेस नमिता, कभी खुलेआम की थी एक शख्स से Kiss की डिमांड

सिर्फ1 डायलॉग के लिए शोले के सांभा को लगाने पड़े इतने चक्कर, जब असलियत आई सामने तो उड़ गए थे होश

PHOTOS: रश्मि देसाई ने कराया सेक्सी फोटोशूट, बोल्ड अदाएं और डांस मूव्स देख फैन्स हुए पसीना-पसीना

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई