इतने हजार करोड़ में बनी Avatar The Way Of Water, हैरान करता है हर एक विजुअल, इस दिन होगी मूवी रिलीज

Published : May 10, 2022, 10:19 AM ISTUpdated : May 10, 2022, 11:30 AM IST
इतने हजार करोड़ में बनी Avatar The Way Of Water, हैरान करता है हर एक विजुअल, इस दिन होगी मूवी रिलीज

सार

डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार के सीक्वल का टीजर ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। बता दें कि ये फिल्म इसी साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई. हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की मच अवेटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way Of Water) का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है। सामने आए टीजर ट्रेलर ने अपनी रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। आपको बता दें कि ये फिल्म का पहला पार्ट अवतार 2009 में आया था और अब इसके सीक्वल को लेकर फैन्स में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि ये फिल्म इसी साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को इंग्लिश के साथ हिंदी, मलयामल, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी। बता दें कि कैमरून ने अवतार के सीक्वल अवतार: द वे ऑफ वॉटर को करीब 1900 करोड़ के बजय में तैयार किया है। 


पानी के अंदर हुई शूटिंग
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर को पानी के अंदर शूट किया गया है, जिसकी वजह से इसका एक सीन कमाल का बन पड़ा है। टीजर ट्रेलर में जो विजुअल दिखाए गए है वे कमाल है। इसके हर विजुअल को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते है। बता दें कि सामने आए टीजर ट्रेलर को में पंडोरा की दुनिया की कुछ झलक को दिखाया गया है। इनकी दुनिया में नीले रंग के इंसान है जो आमजन से काफी डिफरेंट है। यहीं लोग इस बार अपनी फैमिली और अपनी अनोखी दुनिया को बचाने के लिए स्ट्र्गल करते नजर आएंगे। पूरे टीजर में एक डायलॉग ही सुनने को मिला। इसमें जे बोलते है- मुझे एक बात पता है कि हम जहां भी जाते हैं ये फैमिली हमारे लिए एक मजबूत इमारत है। फिल्म में जो सलदाना, सैम वर्थिंगटन, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, एडी फाल्को, जेमाइन क्लेमेंट और केट विंसलेट लीड रोल में है। 


दोबारा रिलीज होगा पहला पार्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि इसका पार्ट 2009 में आया था और अब खबर है कि पहले पार्ट को भी रिलीज करने की तैयारी है। खबरों की मानें तो पहले पार्ट यानी अवतार को 23 सितंबर को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म दर्शक थ्रीडी प्रिंट में देख सकेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
Prithviraj के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त-मानुषी छिल्लर सहित इनको मिली इतनी फीस

PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है साउथ एक्ट्रेस नमिता, कभी खुलेआम की थी एक शख्स से Kiss की डिमांड

सिर्फ1 डायलॉग के लिए शोले के सांभा को लगाने पड़े इतने चक्कर, जब असलियत आई सामने तो उड़ गए थे होश

PHOTOS: रश्मि देसाई ने कराया सेक्सी फोटोशूट, बोल्ड अदाएं और डांस मूव्स देख फैन्स हुए पसीना-पसीना

क्या सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली सगाई, एक शख्स के कंधे पर हाथ रख इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करतीं आईं नजर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई