The Archies से सामने आया खुशी कपूर का लुक, अमिताभ बच्चन के नाती संग इस फिल्म में नजर आएगी SRK की बेटी

आखिरकार डायरेक्टर जोया अख्तर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म द आर्चीज की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में खुशी कपूर, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और जहान कपूर लीड रोल में है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही की जा रही है।

मुंबई. काफी समय से ये सुनने को मिल रहा था कि डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) आर्चीज कॉमिक पर बेस्ड एक फिल्म बना रही है, जिसमें वे स्टार किड्क को चांस देंगी। अब उनकी ये अपकमिंग म्यूजिकल टाइल फिल्म द आर्चीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जा रही है। इस फिल्म में जोया अख्तर ने श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor), शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और संजय कपूर के बेटे जहान कपूर को चांस दिया है। फिल्म से खुशी, सुहाना और अगस्त्य का पहला लुक सामने आया है। सामने आए लुक में खुशी कपूर को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है बाकी के लुक में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला। फिल्म के शूट से जुड़ा कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 


इन किरदारों में आएंगे नजर
फिल्म में सुहाना खान वेरोनिका लॉज, खुशी कपूर बैटी कपूर, अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूस और जहान कपूर जगहेड जॉन्स का रोल प्ले कर रहे हैं। बता दें कि जोया अख्तर लंबे समय से आर्चीज कॉमिक्स पर फिल्म बनाने की सोच  रही थी। इतना ही नहीं वे इस फिल्म पर काम भी कर रही थी। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। पिछले साल ही जोया ने अपनी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि वे आर्चीज को लेकर काफी उत्साहित है। उनका मानना है कि आर्चीज के किरदारों को दुनियाभर में पसंद किया जाता और इसे स्क्रीन पर देखना काफी दिलचस्प होगा। 

Latest Videos


- बात शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की करें तो उनकी हमेशा से ही ख्वाहिश रही है कि वे अपने पापा की तरह स्टार बने। उन्होंने न्यूयॉर्क से एक्टिंग का कोर्स भी किया है। वे स्कूल और कॉलेज में कई नाटकों में भी हिस्सा ले चुकी है। वहीं, श्रीदेवी हमेशा से ही अपनी छोटी बेटी को हीरोइन बनाना चाहती थी। हालांकि, अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है, लेकिन अपनी लाडली को स्क्रीन पर देखने के लिए वे इस दुनिया में नहीं है। 

 

- वैसे तो ये जानकारी कभी सामने नहीं आई कि अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा भी एक्टिंग में दिलचस्पी रखते है। हालांकि, अब वे अपने नाना, नानी और मामा-मामी के नक्शे कदम पर चल फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। सेट पर बेटे को सपोर्ट करने अगस्त्य की मां श्वेता नंदा भी मौजूद थी। 
 

ये भी पढ़ें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई

RRR Advance Booking: क्या पहले ही तोड़ पाएंगी इस फिल्म का रिकॉर्ड, इतने रुपए में बिक रहे पहले शो के टिकट

आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम

कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज

बढ़े पेट के साथ पहली बार नजर आई अनिल कपूर की बेटी, आखिर ऐसा क्या हुआ लोगों ने उड़ाया सोनम के पति का मजाक

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'