KL Rahul ने सुनील शेट्टी की बेटी Athiya के साथ शेयर की मिरर सेल्फी, लोगों ने दिलाई पुलवामा अटैक की याद

सुनील शेट्टी की बेटी (Athiya Shetty) लंबे समय से क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल को पुलवामा अटैक की याद दिलाई। 

मुंबई। सुनील शेट्टी की बेटी (Athiya Shetty) लंबे समय से क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ चुके हैं। वेलेंटाइन डे पर राहुल ने एक बार फिर अथिया पर प्यार लुटाया है। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में दोनों का चेहरा ब्लर नजर आ रहा है। अथिया जहां व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जींस में दिख रही हैं, वहीं राहुल व्हाइट टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट में नजर आ रहे हैं। 

इस फोटो को शेयर करते हुए केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा- Happy Love Day। इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने हार्ट की इमोजी शेयर की। हालांकि, राहुल की इस पोस्ट में लोगों ने उन्हें पुलवामा डे की याद दिलाई। एक शख्स ने कहा- आज काला दिन है पुलवामा डे। एक और शख्स ने कहा- पुलवामा अटैक याद नहीं। बता दें कि इससे पहले, अथिया शेट्टी ने 4 फरवरी, 2022 को अपने इंस्टा हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो ब्लैक हुडी के साथ डेनिम जींस में पोज देती नजर आई थीं। अथिया की इन फोटोज पर केएल राहुल (KL Rahul) ने कमेंट करते हुए लिखा था-अच्छी हुडी। दरअसल, अथिया शेट्टी ने इस फोटो में जो हुडी पहनी थी, वैसी हुडी केएल राहुल के पास भी है। इसलिए लोगों को लगा कि अथिया ने राहुल की हुडी पहनकर ही फोटो खिंचवाई। 

Latest Videos

कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे अथिया-राहुल : 
बता दें कि अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। वैसे दोनों ने अब तक इस रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ भी कबूल नहीं किया है। अप्रैल, 2021 में केएल राहुल (KL Rahul) के बर्थडे पर अथिया शेट्टी ने अपनी और केएल राहुल की एक फोटो शेयर करते हुए दिल की बात कही थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- Happy birthday, my person. इसके साथ ही अथिया ने दिल वाला इमोजी भी बनाया था।

अथिया के पापा सुनील शेट्टी दे चुके पॉजिटिव संकेत : 
कुछ साल पहले केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) न्यू ईयर पर थाईलैंड गए थे। यहां दोनों ने साथ में एन्जॉय किया और इसके बाद से ही इनके अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनीं। सुनील शेट्टी से जब एक इंटरव्यू के दौरान बेटी के अफेयर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा था- अब समय बदल गया है। मुझे बच्चों की पसंद पता है। इस तरह सुनील शेट्टी ने भी बेटी की लव लाइफ पर पॉजिटिव संकेत दे दिए थे। बता दें कि अथिया शेट्टी ने अब तक हीरो, मुबारकां, नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में काम किया है। अथिया जल्द ही फुटबॉल प्लेयर अफसान आशिक की बायोपिक में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें :
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

Valentine Day 2022: Salman-Sangeeta से Akshay-Raveena तक, सगाई के बाद भी टूट गया इन सेलेब्स का रिश्ता

Valentine Day 2022: Katrina Kaif से TV की नागिन तक, शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मना रहे ये 8 कपल

PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया ने Yash Kumar से की सगाई, केक काटने के बाद एक-दूजे को पहनाई इंगेजमेंट रिंग

Celebs Spotted: मम्मी Kareena Kapoor संग घूमने निकले Taimur Ali Khan ने इन्हें देखते ही बजाई सिटी

Kiss Day 2022 : अब तक इन 13 एक्ट्रेस को किस कर चुके हैं Aamir Khan, इस हीरोइन के साथ किया सबसे लंबा Kiss

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ