
एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने के एक्टर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की आज यानी 6 जून को बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1929 को पंजाब के खुर्द गांव में हुआ था। सुनील दत्त ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाया। आपको बता दें कि उन्होंने सिर्फ फिल्मों में काम ही नहीं बल्कि निर्देशन की भी कमान संभाली। उन्होंने अपने बेटे संजय दत्त को लॉन्च करने के लिए फिल्म रॉकी (Rocky) बनाई थी। वैसे, आपको बता दें कि संजय बचपन में काफी शरारती थे और अपने पापा द्वारा फेंके गए सिगरेट के टुकड़ों को चोरी-छुपे पिया करते थे। हालांकि, एक दिन वो पकड़े गए और उन्हें जो सजा मिली उससे उनके होश उड़ गए थे।
संजय दत्त को भेज दिया था बोर्डिंग स्कूल
आपको बता दें कि सुनील दत्त और नरगिस ने अपने बेटे संजय दत्त की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। हालात ये थे कि जिस चीज पर संजय हाथ रख देते थे वो उनकी हो जाती थी। आराम और शान ओ शौकत की जिंदगी से संजय काफी खुश थे। वहीं, लाड-प्यार की वजह से वे बिगड़ भी गए थे और बुरी आदतों का शिकार हो गए थे। उन्होंने कम उम्र में ही सिगरेट पीना शुरू कर दी थी। ये बात खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कही थी। उन्होंने एक चैट शो के दौरान बताया था कि जब मैं करीब 10 साल का था तो मैंने सिगरेट पीना शुरू कर दी थी। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि डैड अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। वो और उनके दोस्त सिगरेट के टुकड़े खिड़की के बाहर फेंक रहे थे और मैं उन टुकड़ों को वहीं छुपकर बैठकर पी रहा था। हालांकि, डैड को शक हुआ और उन्होंने मुझे रंगे हाथों पकड़ लिया।
बेटे की हरकतों से डर गए थे सुनील दत्त
इसी चैट शो में सुनील दत्त ने बताया था कि मैं बेटे की इस हरकत को देखकर बहुत ज्यादा डर गया था। मुझे लगने लगा था कि कहीं ये ज्यादा बिगड़ न जाए और इसी वजह से उसे बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला लेना पड़ा था। बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि वहां नियम और कायदे बहुत ज्यादा होते है। सभी को अनुशासन का पालन करना पड़ता है। ये बात और है कि बोर्डिंग स्कूल जाने के बाद भी संजय दत्त नहीं सुधरे थे और यहां भी वे बुरी आदतों का शिकार हो गए थे। उन्होंने सिगरेट के साथ ही ड्रग्स तक लेना शुरू कर दिया था।
रेडियो से की थी सुनील दत्त ने करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि बीए करने के बाद सुनील दत्त ने रेडियो में काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहला ब्रेक 1955 में रमेश सहगल की फिल्म रेलवे प्लेटफॉर्म से मिला था। इसके बाद उन्होंने मदर इंडिया, साधना, इंसान जाग उठा, सुजाता, मुझे जीने दो, खानदान, मेरा साया, वक्त, गुमराह, हमराज जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्म मदर इंडिया में उन्होंने नरगिस के बेटे का रोल प्ले किया था और बाद वे ही उनकी लाइफ पार्टनर बनी। कपल के तीन बच्चे हुए संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त।
ये भी पढ़ें
आखिर कब और कैसे मिला सलमान खान के पिता को धमकी भरा लेटर? पढ़ें क्या लिखा है इस खत में
आखिर कैसे समोसा बेचने वाले की बेटी नेहा कक्कड़ बन गई टॉप सिंगर, ऐसे गुजारे थे गरीबी में एक-एक दिन
पहले तिरछी निगाहों से ताड़ा, फिर लड़खड़ाते हुए मम्मी करीना कपूर का हाथ थाम घूमने निकला जेह, 6 PHOTOS
बोल्ड और बिंदास है तारक मेहता की माधवी भाभी, धड़ाधड़ फूंकती है बीड़ी, 7 PHOTOS में देखें रियल लाइफ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।