- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू का टैलेंट देखने सलमान-आमिर सहित कई सेलेब्स पहुंचे-PHOTOS
मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू का टैलेंट देखने सलमान-आमिर सहित कई सेलेब्स पहुंचे-PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बीती रात अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Rdhika Merchant) के लिए एक डांस प्रोग्राम रखा था। दरअसल, राधिका एक शानदार क्लासिकल डांसर है और उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अरंगेत्रम प्रस्तुत का आयोजन किया गया। बता दें कि ये उनकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस थी, जिसे देखने कई सेलेब्स पहुंचे थे। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। सलमान खान से लेकर आमिर खान तक अंबानी की होने वाली छोटी बहू की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे। आपको बता दें कि इवेंट का आयोजन जियो वर्ल्ड सेंटर के द ग्रैंड थिएटर में किया गया था। नीचे देखें कौन-कौन पहुंचा राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम प्रस्तुत देखने...

रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका मर्चेंट ने स्री निबा आर्ट्स की भावना ठाकर से भरतनाट्यम की शिक्षा प्राप्त की है। रविवार को उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद पहली प्रस्तुति दी।
आपको बता दें कि राधिका मर्चेंट की होने वाली नीता अंबानी भी एक शानदान क्लासिकल डांसर है। नीता भी शादी से पहले कई स्टेज परफॉर्मेंस दे चुकी है।
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने पोते पृथ्वी को गोद में लिए बेहद खुश नजर आ रहे है। साथ में उनकी बेटा आकाश अंबानी भी है।
आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोका मेहता और दादी कोकिला बेन अंबानी के साथ पोज दिए। इस दौरान श्लोका काफी खुश नजर आ रही थी।
पति मुकेश अंबानी के साथ नीता अंबानी ने कैमरामैन को पोज दिए। इस मौके पर नीता नारंगी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
राधिका मर्चेंट की परफॉर्मेंस देखने सलमान खान और शाहरुख खान भी पहुंचे। दोनों ही स्टार्स ने कैमरामैन को पोज दिए।
लाल रंग की कुर्ता-पजामा पहन रणवीर सिंह भी इवेंट में पहुंचे। चेहरे पर मास्क लगाए रणवीर ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी इस मौके पर अपने गुरुजी के साथ नजर आए। दोनों ने आगे बढ़कर गुरुजी का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया।
क्रिकेटर जहीर खान भी इस मौके पर पत्नी सागरिका घाटगे के साथ स्पॉट हुए। कपल ने इस मौके पर कैमरामैन को पोज दिए।
ये भी पढ़ें
आखिर कैसे समोसा बेचने वाले की बेटी नेहा कक्कड़ बन गई टॉप सिंगर, ऐसे गुजारे थे गरीबी में एक-एक दिन
पहले तिरछी निगाहों से ताड़ा, फिर लड़खड़ाते हुए मम्मी करीना कपूर का हाथ थाम घूमने निकला जेह, 6 PHOTOS
बोल्ड और बिंदास है तारक मेहता की माधवी भाभी, धड़ाधड़ फूंकती है बीड़ी, 7 PHOTOS में देखें रियल लाइफ
बात उस रात की जब अक्षय कुमार को पता चली पत्नी ट्विंकल खन्ना की वो सच्चाई, पैरों तले खिसक गई थी जमीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।