जहां से चुनाव जीते सनी वहीं लगे 'गुमशुदा' के पोस्टर, एक नेता बोला पापा के साथ भी यही हुआ था

बता दें कि सनी देओल ने गुरदासपुर से 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा और सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ को हराया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2020 1:01 PM IST / Updated: Jan 13 2020, 06:34 PM IST

मुंबई/चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल के 'लापता' होने के पोस्टर सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठानकोट में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें सनी देओल के 'लापता' होने की बात लिखी है। इन पोस्टर्स पर ऊपर लिखा है- 'गुमशुदा की तलाश और नीचे अंग्रेजी में MP Sunny Deol. 

गुमशुदा के पोस्टर्स पर आया सनी देओल का रिएक्शन : 
गुमशुदा वाले पोस्टर्स पर अब सनी देओल का भी रिएक्शन आया है। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- ''मैंने सुना है कि मेरे कुछ विरोधी मेरे बारे में कुछ ऊटपटांग बातें कर रहे हैं, तो मैं उनसे यही कहूंगा कि तुम और हम सब मिलकर जनता के लिए काम कर रहे हैं। मैं बस यही कहूंगा कि जनता ने मुझे जो भरोसा दिया है ये उसी भरोसे की ताकत है कि मैं आप लोगों के लिए आगे भी अच्छे काम करता रहूंगा और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आऊंगा। आप सभी को लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाई।''

कांग्रेस नेता बोले- पापा के साथ भी यही हुआ था : 
सनी देओल के गुमशुदा वाले पोस्टर पर कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा- ''इसमें कोई नई बात नहीं है। उनके पापा धर्मेंद्र के साथ भी बीकानेर में यही हुआ था। गुरदासपुर के लोगों ने एक सही इंसान को चुनने का मौका गंवा दिया।'' 

बता दें कि सनी देओल ने गुरदासपुर से 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा और सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ को हराया। बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को 82,459 मतों से हराया था। सनी को जहां 5 लाख 51 हजार 177 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 4 लाख 74 हजार 168 वोट मिले थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच