चेहरे पर झुर्रियां, बढ़ी दाढ़ी में उदास बैठे दिखे सनी देओल, एक ने पूछा- क्या मोदी ने किक मार आउट कर दिया

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले एक फोटो सेयर की है, जिसमें वे उदास नजर आ रहे है। उनकी इस फोटोज पर फैन्स मजे लेते हुए कमेंट्स कर रहे है।

मुंबई. सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, इस फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है। इसी बीच सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे काफी उदास नजर आ रहे है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर झुर्रियां दिख रही है और दाढ़ी भी बढ़ी है। घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठे सनी उडास नजर आ रहे है। उन्होंने फोटो शेयर कर सनी ने लिखा- उसके पास सारी खुशियां थीं, लेकिन फिर जिंदगी की जर्नी ने उसकी खुशियां छीन लीं और वो घृणा, क्रोध और प्रतिशोध के साथ रह गया। लेकिन सूर्या को एक मकसद मिल गया...। उनकी पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है और कुछ तो मजे भी ले रहे है।


सनी देओल को उदास देख फैन्स के लिए कमेंट्स
सनी देओल को इस हाल में देख फैन्स कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- सर आप को बूढ़े तो हो गए। एक सवाल पूछा- क्या मोदी ने किक मारकर आउट कर दिया। एक ने लिखा- बॉडी वापस बना दो यार, बच्चे आजकल सर समझने लगे है। एक बोला- सनी पाजी गहरी सोच में है। एक ने पूछा- क्या हुआ भैया। एक ने पूछा- इस बार गदर 2 में क्या दिखाने वाले है सर। एक बोला- कभी गुरदासपुर की जनता का हाल चाल भी लें लिया करो। एक ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- बलवंत राय के कुत्तों को चुन चुन कर मारने के बाद शकुन के कुछ पल बिताते हुए, लव यू सनी पा जी। एक ने लिखा- हैंडपंप देखकर सोच रहे है कि काश पाकिस्तान को बहा देता। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की। 

Latest Videos


20 साल पहले आई थी गदर एक प्रेमकथा
आपको बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 पर काम कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल लीड रोल में है। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में की गई है। बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा लंबे समय से गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल बनाने की सोच रहे थे। बता दें कि फिल्म गदर 2 इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। 
 

ये भी पढ़ें
विवादों से भरी पड़ी है अरिजीत सिंह की लाइफ, सलमान खान से भी ले चुके है पंगा, इस कारण हुए थे अरेस्ट भी

इतने मर्दों के बीच अकेली ये काम करती दिखी भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला, ब्रा-निकर में दिखाया सेक्सी लुक

21 साल के करियर में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, बनाईं मगधीरा से बाहुबली तक ये 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में

भागती-दौड़ती परेशान नजर आई काजोल, उधर सुहाग की निशानी के बिना दिखी नीतू सिंह की बहू तो लोगों ने उतारी लू

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हीरोइन ने ढाया ऐसा कहर छूट रहे सबके पसीने, खूबसूरत से मचा रखा है बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News