कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए आगे आए स्टार्स तो पीएम ने की तारीफ और कहा धन्यवाद

Published : Apr 01, 2020, 12:37 PM IST
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए आगे आए स्टार्स तो पीएम ने की तारीफ और कहा धन्यवाद

सार

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ भारत ने अपनी जंग तेज कर दी है। हर कोई अपने स्तर पर सरकार और देश की जनता की मदद की कोशिश कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने लोगों से मदद के लिए राहत कोष में राशि दान करने की अपील की।

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ भारत ने अपनी जंग तेज कर दी है। हर कोई अपने स्तर पर सरकार और देश की जनता की मदद की कोशिश कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने लोगों से मदद के लिए राहत कोष में राशि दान करने की अपील की। इस अपील के बाद कई स्टार्स मदद के लिए आगे आए और उन्होंने भारी भरकम राशि दान की। अब पीएम ने सेलेब्स को शुक्रिया अदा किया है।

पीएम मोदी ने बॉलीवुड सितारों को सराहा

बॉलीवुड की इस खूबसूरत पहल को प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा है। उन्होंने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'भारतीय सितारे देश के लोगों की सेहत के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। जागरूकता से लेकर पीएम रिलीफ फंड में सहयोग करने तक, ये सितारे महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं।'

अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने नाना पाटेकर, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और शिल्पा शेट्टी का शुक्रिया अदा किया है। बता दें, इन सभी कलाकारों ने आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया है। एक तरफ इन सितारों ने धन राशि के माध्यम से सहयोग किया है तो वही दूसरी तरफ अपनी छवि का इस्तेमाल कर पूरे देश में एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया है।

 

अक्षय समेत इन स्टार्स ने किए दान 

बॉलीवुड में अक्षय कुमार, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, अजय देवगन, भूषण कुमार, गुरु रंधावा जैसे कई स्टार्स ने सरकार की मदद के लिए आगे आए और पैसे दान किए। अक्षय ने 25 करोड़ रुपए की राशि दान की थी। वहीं, भूषण कुमार ने 12 करोड़ की राशि दान की है। इसके साथ ही वरुण धवन ने 55 लाख रुपए दान किए। रणदीप हुड्डा 1 करोड़, कार्तिक आर्यन 1 करोड़, विक्की कौशल 1 करोड़, ऋतिक रोशन 20 लाख, कपिल शर्मा 50 लाख, शिल्पा शेट्टी 21 लाख, अनुष्का शर्मा 3 करोड़ रुपए दान किए।

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?