सुरैया को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे देव आनंद, बाद में क्यों फूट-फूट कर रोए सदाबहार एक्टर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरैया जामल शेख का जन्म 15 जून 1929 में हुआ था। आज उनकी जयंती है। सुरैया अपने  जमाने की मशहूर अदाकारा और सिंगर थी। हालांकि सुरैया ने सिर्फ अपनी मूवी के लिए ही गाने गाए थे। 

Nitu Kumari | / Updated: Jun 15 2022, 07:03 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.जितनी सुंदर सूरत उतने ही सुरीले सुर और उतनी ही खूबसूरत शख्सियत। ये तीनों संयोग एक साथ मिल जाएं तो सामने आता है सुरैया का नाम। ब्लैक एंड व्हाइट जमाने में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और सबसे मशहूर हस्ती रही यह एक्ट्रेस अगर आज जिंदा होती तो पूरे 93 साल की होती। बदकिस्मती से सुरैया आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी शानदार अदाकारी और मखमली आवाज हमेशा के लिए अजर अमर है।

सदियों में एक बार मिलती है सुरैया 

Latest Videos

आज की पीढ़ी के लिए सुरैया का नाम अनजाना हो सकता है पर एक दौर ऐसा भी था जब पूरे हिंदुस्तान में सुरैया की खूबसूरती और सुरीली आवाज की दुहाई दी जाती थी। तब देश के करोड़ों नौजवानों का दिल उन्हीं के नाम से धड़कता था। पचास और साठ के दशक में वह बॉलीवुड की सबसे बड़ी हरफनमौला एक्ट्रेस थीं। एक्टिंग और सिंगिंग दोनों कलाओं में उन्हें महारत हासिल था। 

दिले नादां तुझे हुआ क्या है

याद कीजिए फिल्म मिर्जा गालिब का यह गाना- ‘दिले नादां तुझे हुआ क्या है’ या फिर फिल्म बड़ी बहन का यह गीत – ‘वो पास रहें या दूर रहें नजरों में समाए रहते हैं’। ऐसे एक-दो नहीं दर्जनों गाने हैं जिन्हें सुरैया ने अपनी आवाज देकर इतिहास में यादगार बना दिया। खास बात यह रही कि सुरैया ने फिल्मी परदे पर सिर्फ अपने लिए ही गीत गाया। यानी दूसरे प्लेबैक सिंगर की तरह उन्होंने किसी और के लिए गाने नहीं गाए बल्कि सिर्फ उन्हीं फिल्मों में अपनी आवाज दी जिसमें उन्होंने खुद काम किया। 

सुरैया के प्यार में पागल थे देव आनंद

एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा जिस बात के लिए सुरैया की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वह है बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार देव आनंद से उनके अफेयर की। एक वक्त ऐसा था जब दोनों की जोड़ी रील लाइफ के साथ साथ रियल लाइफ में भी सबसे ज्यादा सुखियों में थी। कहते हैं देव आनंद तो सुरैया के प्यार में इतने पागल थे कि जान देने के लिए भी तैयार थे।

सुरैया को बचाने नदी में कूद गए थे देव आनंद

इस रिश्ते की शुरुआत फिल्म विद्या के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान नदी के किनारे टहलते वक्त सुरैया अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। तब देव आनंद ने आव देखा न ताव और अपनी जान हथेली पर लेकर सुरैया को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। उसके बाद दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि बात शादी के रिश्ते तक पहुंच गई। लेकिन सुरैया का परिवार इस रिश्ते के आड़े आ गया जिसके बाद इनकी प्रेम कहानी पर फुलस्टॉप लग गया। एक इंटरव्यू में देवा आनंद ने कहा था कि जब सुरैया उनसे अलग हुई तो वो फूट-फूटकर रोए थे।

और पढ़ें:

बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेसेस जिसने टॉपलेस फोटोशूट करके मचा दिया था बवाल, एक ने बिल्ली के साथ दिए पोज

वाणी कपूर और रुबीना दिलैक का वर्कआउट देख छूट जाएंगे पसीने, किन्नर बहू पड़ गई रणवीर की हीरोइन पर भारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार