सुशांत सिंह की मौत के बाद लोगों ने साधा सलमान खान पर निशाना, बोले-तुमने अरिजीत, ऐश्वर्या का करियर तबाह किया

Published : Jun 16, 2020, 06:38 PM ISTUpdated : Jun 17, 2020, 12:07 PM IST
सुशांत सिंह की मौत के बाद लोगों ने साधा सलमान खान पर निशाना, बोले-तुमने अरिजीत, ऐश्वर्या का करियर तबाह किया

सार

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस को फिर से हवा दे दी है। सुशांत की आत्महत्या से परेशान लोग लगातार ट्वीट के जरिए से बड़े-बड़े स्टार्स को निशाना बना रहे हैं। करन जौहर, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा को लोगों की खरी-खोटी बातें सुनने को मिली थीं और अब सलमान खान पर लोग गुस्सा उतार रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन, विवेक ओबरॉय और अरिजीत सिंह का करियर खत्म करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस को फिर से हवा दे दी है। इंडस्ट्री के इंसाइडर्स बता रहे हैं कि एक्टर ने इंडस्ट्री में पैर जमाए बैठे लोगों के गलत व्यवहार से परेशान होकर अपनी जान दी है। इसके बाद से ही सुशांत की आत्महत्या से परेशान लोग लगातार ट्वीट के जरिए से बड़े-बड़े स्टार्स को निशाना बना रहे हैं। बीते दिन करन जौहर, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा को लोगों की खरी-खोटी बातें सुनने को मिली थीं और अब सलमान खान पर लोग गुस्सा उतार रहे हैं।


सलमान खान पर लगा रहे आरोप
सलमान को लोग लगातार ट्वीट करके दोष दे रहे हैं कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं आते हैं, वो उनका करियर खत्म कर देते हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन, विवेक ओबरॉय और अरिजीत सिंह का करियर खत्म करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 


सलमान खान को लगाई फटकार 
एक यूजर ने अरिजीत सिंह का सालों पुराना फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए सलमान को फटकार लगाई है और लिखा है- 'तुमने ऐश्वर्या, विवेक, अरिजीत और ना जानें कितने लोगों का करियर खराब कर दिया। तुमने सुशांत को भी बैन कर दिया था। ये अरिजीत का सालों पुराना पोस्ट है...।'


सेलेब्स भी आए आगे
फैंस के साथ-साथ अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी लगातार बड़े स्टार्स की आदतों को लोगों के सामने लाने का काम कर रहे हैं। 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव सिन्हा ने अपने लम्बे-चौड़े पोस्ट से खान परिवार पर उनका करियर खत्म करने का आरोप लगाया है। अभिनव कश्यप ने बताया है कि 'दबंग' के बाद खान परिवार ने उनको खूब परेशान किया था।


खान फैमिली पर आरोप
अभिनव कश्यप ने इस पोस्ट में अपने करियर को बिगाड़ने के लिए सलमान खान और उनकी फैमिली पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा- मेरा अनुभव भी इन सब चीजों से अलग नहीं रहा और मैंने भी शोषण को झेला है। 10 साल पहले 'दबंग 2' की मेकिंग से मेरे बाहर निकलने की वजह यह थी कि अरबाज खान और सोहेल खान अपनी फैमिली से मिलकर मेरे करियर पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे और मुझे काफी डराया-धमकाया गया। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?