क्या अक्षय कुमार भी लेते हैं ड्रग्स? बॉलीवुड की पार्टीज को लेकर सुशांत के दोस्त का बड़ा खुलासा

Published : Sep 15, 2020, 10:32 AM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 12:54 PM IST
क्या अक्षय कुमार भी लेते हैं ड्रग्स? बॉलीवुड की पार्टीज को लेकर सुशांत के दोस्त का बड़ा खुलासा

सार

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में ड्रग वाले एंगल पर इंडस्ट्री में बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब दिवंगत एक्टर के करीबी दोस्त रहे प्रोड्यूसर युवराज एस सिंह (yuvraj s Singh) ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड के ज्यादातर बड़े एक्टर्स कोकीन के एडिक्ट हैं। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में ड्रग वाले एंगल पर इंडस्ट्री में बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब दिवंगत एक्टर के करीबी दोस्त रहे प्रोड्यूसर युवराज एस सिंह (yuvraj s Singh) ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड के ज्यादातर बड़े एक्टर्स कोकीन के एडिक्ट हैं। युवराज ने कहा कि लगभग 70 के दशक से ही इंडस्ट्री में ड्रग्स का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, तब का दौर अलग था। अब सोशल मीडिया के कारण एक्सपोजर ज्यादा है और ये बातें सामने आने लगी है। 

बॉलीवुड में कोकिन का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल: युवराज 

युवराज एस सिंह ने बताया कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कोकिन का इस्तेमाल किया जाता है। युवराज ने कहा कि 'बॉलीवुड में बहुत सारे लोग हैं, जो कोकीन लेते हैं। कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स हैं, जो ड्रग्स लेते हैं और इसीलिए यह सब पागलपन हो रहा है।' इंडस्ट्री में पॉपुलर ड्रग्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'गांजा तो सिगरेट की तरह है। कैमरापर्सन से लेकर टैक्नीशियंस, सेट पर मौजूद लोग सामान्य तौर पर गांजा लेते हैं।'
 
'बॉलीवुड की पार्टियों में ज्यादातर कोकीन चलता है। कोकीन ही बॉलीवुड का मेन ड्रग है। इसके अलावा MDMA, जिसे एक्टेसी कहते हैं और LSD जिसे एसिड कहते हैं, का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा केटामाइन का भी इस्तेमाल होता है। ये सारे बहुत हार्ड ड्रग है, जिसका असर 15 से 20 घंटों तक रहता है। कोकीन भी बहुत हार्ड ड्रग है और उन्होंने कहा कि 5-8 एक्टर्स बॉलीवुड के ऐसे हैं, जिन्हें इसे छोड़ने की जरूरत है, नहीं तो मर जाएंगे ये लोग।'

ड्रग्स के कारण ही इंडस्ट्री में मिलता है काम: युवराज 

युवराज ने आगे कहा कि 'कई मौकों पर उन्हें भी ड्रग्स ऑफर किया गया था। इसे वो सामान्य मानते हैं। बहुत से लोग ड्रग्स लेते हैं और इसके बाद पार्टी में जाते हैं। कई लोग तो ड्रग्स के कारण ही काम पाते हैं। अगर, आप सही आदमी मतलब किसी हीरो, एक्ट्रेस या डायरेक्टर के साथ ड्रग्स लेते हैं तो आपके संपर्क बन जाते हैं और बॉलीवुड का ऐसा ही माइंडसेट है। वो लोग एक ऐसा माहौल बना और साथ बना देते हैं कि उसी सर्कल में काम करना चाहते हैं।'

पिछले साल वायरल हुआ था ड्रग पार्टी वाला वीडियो

जब युवराज से ड्रग्स लेने वाले लोगों का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'ज्यादातर लोग लेते हैं। उन्होंने सभी लोगों को लगभग लेते देखा है। पिछले सालों में उन्होंने महसूस किया कि ये लोग एक सर्कल में रहते हैं। उसी में काम ऑपरेट करते हैं और एक-दूसरे के साथ काम करते हैं। यहां तक कि पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था, जो कि एक ड्रग पार्टी का था।' 

युवराज का इशारा पिछले साल करण जौहर की हाउस पार्टी के वायरल हुए वीडियो के बारे में था। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा, विक्की कौशल, वरुण धवन, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार थे और आरोप लगाया गया था कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। 

'बड़े स्टार्स हैं कोकिन के एडिक्ट'

युवराज ने यह दावा किया कि बॉलीवुड के टॉप 10 या 15 स्टार्स कोकीन के एडिक्ट हैं। हालांकि, युवराज ने कोई भी नाम लेने से इनकार कर दिया क्योंकि इसके बाद लोग उनसे बदला लेने लगेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि लोग ड्रग्स लेते हैं, लेकिन यह साबित करने के लिए उनके पास कोई वीडियो या फोटो नहीं है। इसके बाद सभी उनके खिलाफ केस कर सकते हैं। वो इसमें अपना नाम नहीं आने देना चाहते। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो इसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और वो लोग उनकी फिल्मों को निशाना बनाना शुरू कर देंगे। वे लोग उनके डिस्ट्रीब्यूटर्स से कहेंगे कि इसकी फिल्म रिलीज मत होने दो। इस इंडस्ट्री में बहुत बदला लिया जाता है।'

क्या अक्षय कुमार भी लेते हैं ड्रग्स?

ड्रग वाले मुद्दे पर हिंट देते हुए युवराज ने कहा कि इंडस्ट्री के कुछ टॉप-ए-लिस्टर्स एक्टर हैं, जिनमें 10 या 15 लोग शामिल हैं, लेकिन इनमें अक्षय (Akshay kumar) को छोड़ दीजिए क्योंकि वो बेहद साफ-सुथरे इंसान हैं। 

युवराज का आगे कहना था कि 'इस ए-लिस्ट गैंग ने एक लॉबी बना ली है। आपको इनके साथ ही काम करना होगा, और कोई तरीका नहीं है। ये लोग अपने ही लोगों को आगे बढ़ाते हैं और नेपोटिजम को बढ़ावा देते हैं। ऐसा होने से नई जेनरेशन का रास्ता रुक जाता है और इसे बदले जाने की जरूरत है।'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?