Sushant Singh Rajput Birthday:फिल्में न मिलतीं तो ये काम करते सुशांत, कई साल पहले ही बना लिया था बैकअप प्लान

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का आज (21 जनवरी) 36वां बर्थडे है। 1986 में पैदा हुए सुशांत ने बतौर एक्टर टीवी सीरियल से करियर की शुरुआत की थी। भले ही उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी कई बार सुशांत को लगता था कि अगर उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला तो क्या करेंगे? हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक प्लान बना लिया था।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का आज (21 जनवरी) 36वां बर्थडे है। 1986 में पैदा हुए सुशांत ने बतौर एक्टर टीवी सीरियल से करियर की शुरुआत की थी। भले ही उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी कई बार सुशांत को लगता था कि अगर उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला तो? इसके लिए उन्होंने पहले ही अपना बैकअप प्लान तैयार कर लिया था।  

टीवी सीरियल छोड़कर फिल्मों में काम करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सोच लिया था कि वह अगर उन्हें मूवीज में काम नहीं मिला तो वो मुंबई की फिल्म सिटी में ही अपनी एक कैंटीन खोलेंगे। इसके बाद उसी कैंटीन पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे और उसमें खुद काम करेंगे। 2015 में एक इंटरव्यू में सुशांत ने खुद इस बात का खुलासा किया था। 

Latest Videos

सुशांत (Sushant Singh Rajput) के मुताबिक, जब मैंने टीवी छोड़ा तो लोगों ने मुझसे कहा था कि तुम फिल्म मेकिंग का कोर्स तो कर रहे हो, लेकिन अगर तुम्हें फिल्मों में काम नहीं मिला तो फिर क्या करोगे? इस पर मैंने उनसे कहा था- मैं अपनी ही फिल्में बनाऊंगा। मैंने फैसला किया था कि अगर वाकई में ऐसा कुछ हुआ तो मैं फिल्मसिटी में ही अपनी कैंटीन खोल लूंगा। इसके बाद एक कैमरा खरीदूंगा और कैंटीन को लेकर ही अपनी शॉर्ट फिल्म बनाऊंगा। सुशांत ने कहा था कि मैं सिर्फ फिल्म सिटी में वक्त बिताना चाहता हूं, क्योंकि मुझे उससे प्यार है। 

अब तक नहीं सुलझ पाई सुशांत के मौत की गुत्थी :
बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत का रहस्य आज भी बना हुआ है। अब तक भी ये नहीं पता चल पाया है कि सुशांत ने खुदकुशी की थी या उनकी हत्या हुई थी। इस केस की गुत्थियां सुलझाने में बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस के अलावा सीबीआई और एनसीबी भी लगी थीं। एनसीबी ने सुशांत केस के तार ड्रग्स केस से जोड़ते हुए इस मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, बाद में रिया जमानत पर रिहा हो गईं। 

ये भी पढ़ें : 
Sushant Rajput Birthday:4 बहनों के बाद बड़ी मन्नतों से हुए थे सुशांत, बचपन में ही सिर से उठ गया था मां का साया

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह की बैटिंग देखकर हैरान रह गए थे सचिन तेंदुलकर,दी थी ये सलाह

Urfi Javed ने साड़ी पहन मुंबई की सड़कों पर बिखेरा अदाओं का जलवा, कटे ब्लाउज पर लोगों की निगाह जा टिकी

Remo D'Souza के साले जैसन वाटकिंस मां के जाने का गम नहीं कर पा रहे थे बर्दाश्त,डिप्रेशन में लेने लगे थे ड्रग्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts