तलाक की खबरों के बीच पति संग कश्मीर घूमने पहुंची सुष्मिता सेन की भाभी, ट्यूलिप गार्डन से शेयर की फोटो

Published : Mar 29, 2022, 12:53 PM IST
तलाक की खबरों के बीच पति संग कश्मीर घूमने पहुंची सुष्मिता सेन की भाभी, ट्यूलिप गार्डन से शेयर की फोटो

सार

तलाक की खबरों के बीच सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा और भाई राजीव सेन 4 महीने की बेटी के साथ कश्मीर घूमने पहुंचे हैं। हाल ही में चारू ने ट्यूलिप गार्डन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

मुंबई। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) तलाक की खबरों के बीच पति राजीव सेन (Rajeev Sen)के साथ  वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। बता दें कि कपल 4 महीने पहले ही एक बेटी जियाना के पेरेंट्स बने हैं। इसी बीच खबरें आईं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और कपल अलग हो सकता है। हालांकि, अब चारू असोपा ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर नहीं लगता कि कपल के बीच कुछ मनमुटाव है। सुष्मिता सेन की भाभी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें कपल अपनी बेटी के साथ कश्मीर के खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन में नजर आ रहे हैं।

चारू असोपा और राजीव सेन कुछ तस्वीरों में रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। चारू अपोसा ही नहीं, राजीव सेन भी पत्नी के साथ सुकून के पल बिताते हुए दिखे। बता दें कि कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस चारु असोपा 1 नवंबर 2021 को बेटी जियाना की मां बनीं। बेटी के जन्म के बाद सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी।  

3 साल पहले हुई है शादी : 
16 जून, 2019 को सुष्मिता के भाई राजीव सेन और चारू असोपा ने गोवा में शादी की थी। इनकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। शादी में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों और एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पहुंची थीं। गोवा में शादी से पहले राजीव सेन और चारू असोपा ने कोर्ट मैरिज भी की थी। चारू असोपा एक टीवी एक्ट्रेस हैं। वो सीरियल 'मेरे अंगने में' से फेमस हुई थीं। चारू असोपा जहां राजस्थानी हैं तो वहीं उनके पति राजीव सेन बंगाली हैं। 

इंटीमेट फोटो शेयर करने पर ट्रोल हो चुकीं चारू : 
मई, 2020 में सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा और उनके भाई राजीव सेन की कुछ इंटीमेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन्हें देखकर लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए थे। बाद में चारू असोपा ने एक इंटरव्यू में जवाब देते हुए कहा था- हम अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले एक-दूसरे की सलाह नहीं लेते। हमारा जो मन करता है हम वही करते हैं। चारु ने कहा था- शादी के बाद मैं राजीव को समझने की कोशिश करती हूं। ऐसे में कई बार हम दोनों के बीच मनमुटाव या झगड़ा भी हो जाता है। शादी के बाद जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें : 
KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

शोले में चंद मिनट का किरदार निभा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए थे जगदीप, ऐसे हाथ लगा था सूरमा भोपाली का रोल

बालों में ढेर सारे सेफ्टी पिन और इतनी ज्यादा खुली ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों को हजम नहीं हुआ लुक

कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू

Oscar Awards 2022: ऑस्कर के रेड कारपेट पर Worst Dress में पहुंचीं ये 11 एक्ट्रेस, लोगों ने बताया फैशन डिजास्टर

अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे


 

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई