एक्ट्रेस ने उड़ाया पीएम मोदी की दिए जलाने की अपील का मजाक तो लोगों ने जमकर लताड़ा

Published : Apr 03, 2020, 04:39 PM IST
एक्ट्रेस ने उड़ाया पीएम मोदी की दिए जलाने की अपील का मजाक तो लोगों ने जमकर लताड़ा

सार

कोरोना लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के नाम अपना वीडियो संदेश शेयर किया। इसमें उन्होंने देशवासियों से अपील की कि अंधकारमय कोरोना को हराने के लिए हमें प्रकाश फैलाना है।

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के नाम अपना वीडियो संदेश शेयर किया। इसमें उन्होंने देशवासियों से अपील की कि अंधकारमय कोरोना को हराने के लिए हमें प्रकाश फैलाना है। इसके लिए रविवार 5 अप्रैल को हमें रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद कर दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या मोबाइल लाइट जलानी है। पीएम मोदी की इस अपील पर कई सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी मोदी की अपील का मजाक उड़ाया। हालांकि लोगों ने इस पर तापसी को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

 

पीएम मोदी की अपील के बाद तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "नया टास्क आ गया। Yay yay yayy!!!।" हालांकि, इसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, "तुम्हारी नई फिल्म सुपरफ्लॉप होगी। याय याय याय।" वहीं एक यूजर ने उन्हें जेएनयू (यूनिवर्सिटी) का उत्पाद बताते हुए ताना मारा है।"

 

एक शख्स ने लिखा- मूवी तो वैसे भी नहीं चल रही है। कर लो एक दो टास्क, शायद इसी बहाने कोई पिक्चर वायरल हो जाए। एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- 

एक अन्य यूजर ने लिखा, "रिएक्ट तो ऐसे कर रही है, जैसे कहीं बिजनेस चला रही हो। पता है बहन घर ही हो, झाड़ू-पोंछा करना पड़ रहा होगा।" 

एक शख्स ने लिखा- जिनको दीये जलाने से आपत्ति है वो, आराम से घर में लाइट जला कर अपने अपने कागज़ ढूंढ सकते हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस