तारक मेहता की 'सोनू' ने 2 साल बाद मनाया बर्थडे, पार्टी में रीटा रिपोर्टर के साथ पहुंचीं नई अंजलि भाभी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बता दें कि पलक ने पिछले दो साल से अपना बर्थडे नहीं मनाया था। 

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में माधवी भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। पलक ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि पलक ने पिछले दो साल से अपना जन्मदिन नहीं मनाया और इसकी वजह कोरोना है। लेकिन इस बार उन्होंने पिछले दो सालों की कसर निकाल ली। बता दें कि पलक का बर्थडे 11 अप्रैल को था, लेकिन उन्होंने बर्थडे की फोटो अब शेयर की हैं। 

पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) के जन्मदिन पर तारक मेहता के मालव राजदा के अलावा उनकी पत्नी प्रिया आहूजा (रीटा रिपोर्टर) और नई अंजलि भाभी यानी सुनैना फौजदार भी शामिल हुईं। बर्थडे पार्टी में पलक ने एक गाना भी गाया, जिसका वीडयो उन्होंने खुद शेयर किया है। इस पार्टी में पलक ने दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय किया। बता दें कि पलक सिधवानी को लोग सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं।  

Latest Videos

पिछले साल पलक ने खरीदा था नया घर : 
तारक मेहता (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) की सोनू उर्फ पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) ने पिछले साल नवंबर, 2021 में मुंबई में एक नया घर खरीदा था। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।  एक तस्वीर में पलक लिविंग रूम में बैठी नजर आई थीं। पलक सिधवानी के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.2 मिलियन यानी 12 लाख फॉलोअर्स हैं। 

वेब सीरिज में भी काम कर चुकीं पलक : 
24 साल की पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। यही वजह थी कि एक्ट्रेस ने महज 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। बता दें कि तारक मेहता के अलावा पलक सिधवानी रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा के साथ वेब सीरीज ‘होस्टेज’ में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘गूगल’ और ‘अमूल बटर’ के विज्ञापन में भी काम किया है। 

ये भी पढ़ें : 

Taarak Mehta की एक्ट्रेस Nidhi Bhanushali ने मिस्ट्री ब्वॉय पर तोड़ी चुप्पी, डेटिंग को लेकर कही ये बात
बबीता जी से चंपक चाचा तक, तारक मेहता के एक्टर 1 एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts