तारक मेहता की 'सोनू' ने 2 साल बाद मनाया बर्थडे, पार्टी में रीटा रिपोर्टर के साथ पहुंचीं नई अंजलि भाभी

Published : Apr 21, 2022, 07:52 PM IST
तारक मेहता की 'सोनू' ने 2 साल बाद मनाया बर्थडे, पार्टी में रीटा रिपोर्टर के साथ पहुंचीं नई अंजलि भाभी

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बता दें कि पलक ने पिछले दो साल से अपना बर्थडे नहीं मनाया था। 

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में माधवी भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। पलक ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि पलक ने पिछले दो साल से अपना जन्मदिन नहीं मनाया और इसकी वजह कोरोना है। लेकिन इस बार उन्होंने पिछले दो सालों की कसर निकाल ली। बता दें कि पलक का बर्थडे 11 अप्रैल को था, लेकिन उन्होंने बर्थडे की फोटो अब शेयर की हैं। 

पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) के जन्मदिन पर तारक मेहता के मालव राजदा के अलावा उनकी पत्नी प्रिया आहूजा (रीटा रिपोर्टर) और नई अंजलि भाभी यानी सुनैना फौजदार भी शामिल हुईं। बर्थडे पार्टी में पलक ने एक गाना भी गाया, जिसका वीडयो उन्होंने खुद शेयर किया है। इस पार्टी में पलक ने दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय किया। बता दें कि पलक सिधवानी को लोग सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं।  

पिछले साल पलक ने खरीदा था नया घर : 
तारक मेहता (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) की सोनू उर्फ पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) ने पिछले साल नवंबर, 2021 में मुंबई में एक नया घर खरीदा था। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।  एक तस्वीर में पलक लिविंग रूम में बैठी नजर आई थीं। पलक सिधवानी के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.2 मिलियन यानी 12 लाख फॉलोअर्स हैं। 

वेब सीरिज में भी काम कर चुकीं पलक : 
24 साल की पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। यही वजह थी कि एक्ट्रेस ने महज 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। बता दें कि तारक मेहता के अलावा पलक सिधवानी रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा के साथ वेब सीरीज ‘होस्टेज’ में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘गूगल’ और ‘अमूल बटर’ के विज्ञापन में भी काम किया है। 

ये भी पढ़ें : 

Taarak Mehta की एक्ट्रेस Nidhi Bhanushali ने मिस्ट्री ब्वॉय पर तोड़ी चुप्पी, डेटिंग को लेकर कही ये बात
बबीता जी से चंपक चाचा तक, तारक मेहता के एक्टर 1 एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई