
मुंबई। सब टीवी का पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अब भी दर्शकों का फेवरेट है। इस शो का एक अलग ही दर्शक वर्ग है, जो इसे कभी मिस नहीं करना चाहता। हालांकि, इसी बीच शो के मेकर्स से इतनी बड़ी चूक हो गई कि उन्होंने इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।
आखिर क्या है मामला :
दरअसल, शो के एक हालिया एपिसोड में स्वर्गीय लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के मशहूर गाने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के रिलीज साल को 1965 बताया गया, जो कि गलत है। बाद में मेकर्स ने पूरी टीम की ओर से इस गलती के लिए दर्शकों से माफी मांगी है। मेकर्स की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें कहा गया है- हम अपने दर्शकों, शुभचिंतकों और फैंस से माफी मांगते हैं। हाल के एपिसोड में हमने गलती से लता मंगेशकर द्वारा गाए गाने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के रिलीज होने के साल को 1965 बताया था, जबकि ये गीत 26 जनवरी, 1963 को रिलीज हुआ था। हम प्रॉमिस करते हैं कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे। हम आपके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं।
फैंस ने की मेकर्स की तारीफ :
तारक मेहता की टीम के इस तरह माफी मांगने पर दर्शकों के भी कमेंट्स आ रहे हैं। एक शख्स ने कहा- कोई बात नहीं। छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं। एक अन्य यूजर ने कहा- गलतियां तो सबसे होती हैं, लेकिन जो इसे मान ले और प्रायश्चित करे वही सही है।
अब तक 3442 एपिसोड हो चुके ऑन एयर :
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई, 2008 से शुरू हुआ है और अब तक इस सीरियल के 3442 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। शो में दिलीप जोशी, सुनैना फोजदार, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट, शैलेष लोढ़ा, मंदार चांदवडकर जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। शो की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा वाकाणी लंबे समय से नजर नहीं आई हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।