
मुंबई.कियारा आडवाणी ( kiara advani) कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म ‘भूल भूलैया 2’( bhool bhulaiyaa 2) में नजर आने वाली हैं। मूवी का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। मूवी में इनकी जोड़ी लोगों को पसंद आ रही हैं। लेकिन रियल लाइफ में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी के टूटने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
मंगलवार को ‘भूल भूलैया 2’ ट्रेलर को लेकर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कियारा ने कुछ ऐसा कहा जिसे उनके ब्रेकअप से जोड़कर लोग देख रहे हैं। एक पत्रकार ने अभिनेत्री से पूछा कि उनकी फिल्म का नाम ‘भूल भूलैया’ हैं। तो क्या वह अपनी जिंदगी में किसी को भूलना चाहती हैं। जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘बिल्कुल नहीं, हर एक व्यक्ति जिससे मैं जिंदगी में मिली हूं, मेरी जिंदगी से जुड़ा है। यकीनन नहीं। मैं किसी को भी नहीं भूलाना चाहूंगी।‘
फैंस कर रहे हैं कमेंट
कियारा के जवाब को सुनकर फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'शायद ब्रेकअप हुआ होगा।'एक ने बोला कि ओएमजी ये दीपिका पादुकोण की तरह साउंड कर रही हैं।
पीसी में कियारा आडवाणी लग रही थी गजब की खूबसूरत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कियारा मैरून शिमर शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। उसके ऊपर से लाल रंग का जैकेट लिया था। बालों को उन्होंने खुला छोड़ रखा था। पूरे लुक में वो बेहद ही हॉट दिख रही थीं। वहीं कार्तिक आर्यन ग्रे आउटफिट में बिल्कुल डिफरेंट लग रहे थे।
तीन साल के डेट के बाद ब्रेकअप?
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इधर अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की है। अदाकारा ने जब ‘भूल भूलैया 2’ के प्रमोशन का एक वीडियो शेयर किया तो एक्टर ने उसे लाइक किया है। जिसके बाद उनके ब्रेकअप एक सवाल बन गया है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ तीन साल से कियारा आडवाणी के साथ डेट कर रहे थे। दोनों की जल्द ही शादी की खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस बीच ब्रेकअप की खबर सुन फैंस बेहद निराश हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा है।
और पढ़ें:
Shahrukh Khan ने Mannat के नए नेम प्लेट पर खर्च किए इतने लाख, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।