फातिमा सना शेख के साथ ताहिर राज भसीन भूल नहीं सकते 'ताज' की ट्रिप, रित्विज ने रोमांटिक ट्रैक में किया कमाल

Published : Dec 09, 2022, 05:13 PM ISTUpdated : Dec 09, 2022, 05:18 PM IST
फातिमा सना शेख के साथ ताहिर राज भसीन भूल नहीं सकते 'ताज' की ट्रिप, रित्विज ने रोमांटिक ट्रैक में किया कमाल

सार

फातिमा सना के साथ ताहिर ने अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है । ताहिर ने बताया कि, "रित्विज के लेटेस्ट रोमांटिक ट्रैक में फातिमा के साथ काम करना बेहद शानदान एक्सपीरिएंस रहा है। फिल्म दंगल से लेकर लूडो तक उन्होंने बॉलीवुड में वर्सेटाइल काम किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tahir Raj Bhasin cannot forget Taj trip with Fatima Sana Shaikh । ताहिर राज भसीन ने दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो 'ताज' शूटिंग की है।  इसे म्यूजिक सेंसेशन रित्विज ने कंपोज़ किया है । इस गाने को रित्विज ने अपनी आवाज़ दी है।  ताहिर ने सोशल मीडिया पर फातिमा के साथ एक बेहद दिलकश फोटो शेयर करके उनके साथ अपने वर्क फ्रंट को शोऑफ किया है।  इससे पहले ताहिर राज भसीन ने रंज़िश ही सही, ये काली काली आंखें और लूप लपेटा के साथ  साल 2022 में तीन हिट सांग दिए हैं। 

रित्विज ने कंपोज़ किया रोमांटिक ट्रेक 
फातिमा सना के साथ ताहिर ने अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है । ताहिर ने बताया कि, "रित्विज के लेटेस्ट रोमांटिक ट्रैक में फातिमा के साथ काम करना बेहद शानदान एक्सपीरिएंस रहा है। फिल्म दंगल से लेकर लूडो तक उन्होंने बॉलीवुड में वर्सेटाइल काम किया है। ताहिर ने बताया कि हमारा कनेक्शन बेहद शानदार रहा है। जब हम एक साथ फ्रेम में थे, ऐसा लग रहा था जैसे इस सांग के लिए  लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं। फातिमा का सेंस ऑफ ह्यूमर, ज़बरदस्त है ।  वीडियो शूट में वह हंसते और खेलते हुए बहुत रियलस्टिक दिखती हैं। नितेश तिवारी जो हमारे कॉमन मेंटर उनकी वजह से हमारी  स्ट्रांग एक बॉन्डिंग है।  हम दोनों को उन्होंने दंगल और छिछोरे में डायरेक्ट किया है।"

पंचगनी की बेहतरीन लोकेशन पर किया शूट
 म्यूजिक वीडियो की ताज के बारे में ताहिर ने बाताया कि "गाने को पंचगनी की बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया था, यह एक रोड ट्रिप का सेट था, इसका ट्रीटमेंट बहुत ही रॉ है। हमने शूटिंग के दौरान नेचुरल ब्यूटी, प्राकृतिक झीलों और जंगलों के इर्द-गिर्द ड्राइविंग में काफी टाइम एक्सपेंड किया है, ये एक रियल ट्रिप है। इस सांग को टेलेंटिड  टीम ने शूट किया है। इसके डायरेक्टर रिया सिंह हैं, एक रोमांचक ऑन-सेट एक्सपीरिएंस था। 

ये भी पढ़ें - 
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन!

XXX Star आभा पॉल ने शेयर की सेक्सी रील, वीडियो में देखें 'गंदी बात' वाला अंदाज़
Vicky- Katrina wedding anniversary : विक्की कौशल का घर वाला डांस, कैटरीना कैफ की छूटी हंसी !

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई