फातिमा सना शेख के साथ ताहिर राज भसीन भूल नहीं सकते 'ताज' की ट्रिप, रित्विज ने रोमांटिक ट्रैक में किया कमाल

फातिमा सना के साथ ताहिर ने अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है । ताहिर ने बताया कि, "रित्विज के लेटेस्ट रोमांटिक ट्रैक में फातिमा के साथ काम करना बेहद शानदान एक्सपीरिएंस रहा है। फिल्म दंगल से लेकर लूडो तक उन्होंने बॉलीवुड में वर्सेटाइल काम किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tahir Raj Bhasin cannot forget Taj trip with Fatima Sana Shaikh । ताहिर राज भसीन ने दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो 'ताज' शूटिंग की है।  इसे म्यूजिक सेंसेशन रित्विज ने कंपोज़ किया है । इस गाने को रित्विज ने अपनी आवाज़ दी है।  ताहिर ने सोशल मीडिया पर फातिमा के साथ एक बेहद दिलकश फोटो शेयर करके उनके साथ अपने वर्क फ्रंट को शोऑफ किया है।  इससे पहले ताहिर राज भसीन ने रंज़िश ही सही, ये काली काली आंखें और लूप लपेटा के साथ  साल 2022 में तीन हिट सांग दिए हैं। 

रित्विज ने कंपोज़ किया रोमांटिक ट्रेक 
फातिमा सना के साथ ताहिर ने अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है । ताहिर ने बताया कि, "रित्विज के लेटेस्ट रोमांटिक ट्रैक में फातिमा के साथ काम करना बेहद शानदान एक्सपीरिएंस रहा है। फिल्म दंगल से लेकर लूडो तक उन्होंने बॉलीवुड में वर्सेटाइल काम किया है। ताहिर ने बताया कि हमारा कनेक्शन बेहद शानदार रहा है। जब हम एक साथ फ्रेम में थे, ऐसा लग रहा था जैसे इस सांग के लिए  लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं। फातिमा का सेंस ऑफ ह्यूमर, ज़बरदस्त है ।  वीडियो शूट में वह हंसते और खेलते हुए बहुत रियलस्टिक दिखती हैं। नितेश तिवारी जो हमारे कॉमन मेंटर उनकी वजह से हमारी  स्ट्रांग एक बॉन्डिंग है।  हम दोनों को उन्होंने दंगल और छिछोरे में डायरेक्ट किया है।"

पंचगनी की बेहतरीन लोकेशन पर किया शूट
 म्यूजिक वीडियो की ताज के बारे में ताहिर ने बाताया कि "गाने को पंचगनी की बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया था, यह एक रोड ट्रिप का सेट था, इसका ट्रीटमेंट बहुत ही रॉ है। हमने शूटिंग के दौरान नेचुरल ब्यूटी, प्राकृतिक झीलों और जंगलों के इर्द-गिर्द ड्राइविंग में काफी टाइम एक्सपेंड किया है, ये एक रियल ट्रिप है। इस सांग को टेलेंटिड  टीम ने शूट किया है। इसके डायरेक्टर रिया सिंह हैं, एक रोमांचक ऑन-सेट एक्सपीरिएंस था। 

ये भी पढ़ें - 
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन!

Latest Videos

XXX Star आभा पॉल ने शेयर की सेक्सी रील, वीडियो में देखें 'गंदी बात' वाला अंदाज़
Vicky- Katrina wedding anniversary : विक्की कौशल का घर वाला डांस, कैटरीना कैफ की छूटी हंसी !

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'