अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने सिनेमाघरों में जमकर हंगामा किया। फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की। इसी बीच खेर ने पीएम मोदी से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर स्पेशल नोट शेयर किया।
मुंबई. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnithori) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर इस तरह धमाल मचाया कि सभी देखते रह गए। फिल्म को मिले रिसपॉन्स से डायरेक्टर के साथ ही स्टारकास्ट भी काफी खुश नजर आई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अभी तक करीब 250 करोड़ रुपए से ज्यादा से कमाई कर ली है। इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम-ट्विटर पर शेयर की है। फोटोज शेयर कर अनुपम ने पीएम के नाम क स्पेशल नोट भी किया है। वहीं, अनुपम खेर की पोस्ट पर पीएम ने जवाब दिया है। आपको बता दें कि अनुपम खेर ने पीएम से मुलाकात के दौरान उन्हें एक खास तोहफा भी दिया।
अनुपम खेर ने लिखा खास नोट
अनुपम खरे ने जो फोटो शेयर की है एक में दोनों पोज देते नजर ए रहे है और दूसरी फोटो में अनुपम, पीएम को अपनी मां दुलारी द्वारा भेजी गई रुद्राक्ष की माला गिफ्ट करते नजर आ रहे है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी। आपसे मिलकर मन और आत्मा दोनों खुश हुए। आप देश और देशवासियों के लिए दिन रात जो काम और मेहनत कर रहें है उसके लिए आपको धन्यवाद कहने का मौका मिला। जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी मां द्वारा आपकी रक्षा के लिए दी गई रुद्राक्ष की माला स्वीकार की है, वो हम हमेशा याद रखेंगे। भगवान आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखे। और इसी तरह हम सबको ऊर्जा देते रहें! जय हिंद! #PrimeMinister #NarendraModi #India #Gratitude #Humbled #DulariRocks. पीएम मोदी ने अनुपम खेर की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- अनुपम खेर जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी आदरणीय माताजी और देशवासियों का आशीर्वाद है, जो मुझे भारती माता की सेवा के लिए लगातार प्रेरित करता रहता है।
अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
फिल्म द कश्मीर फाइल्स में की पावरफुल परफॉर्मेंसी काफी तारीफ हुई। फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी फिल्म सफलता को स्वीकार करते हुए और अपनी अलगी फिल्म की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिनके पास #TheKashmirFiles का स्वामित्व है। पिछले 4 साल से हमने बेहद ईमानदारी के साथ बहुत मेहनत की है। लोगों को नरसंहार और कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए अन्याय के बारे में जागरूक करना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है। #TheDelhiFiles। आपको बता दें कि सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी। फिलहाल इसकी डेट सामने नहीं आई है। खबरें तो यह भी फिल्म दूसरी भाषाओं में भी डब की जाएगी। बात अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिलहाल फिल्म ऊंचाई की शूटिंग कर रहे है।
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों में हंगामा मचाने के बाद अब OTT पर रिलीज होगी The Kashmir Files, इस दिन यहां होगी रिलीज