सार

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों का शानदार रिसपॉन्स मिला। अब खबर है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किए जाने की तैयारी की। 
 

मुंबई. कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने जिस तरह से सिनेमाघरों में अपनी  पैठ जमाई उसे देखकर हर कोई हैरान है। फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया। हर किसी ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म हिंदी बेल्ट में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है वहीं वर्ल्डवाइल्ड फिल्म ने 350 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब खबर है कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म अब ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। 


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि फैन्स काफी समय से द कश्मीर फाइल्स के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। अब मेकर्स ने भी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना मन बना लिया है। खबरों की मानें फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी। हालांकि, अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि फिल्म किस दिन रिलीज होगी। खबरों की मानें तो जी नेटवर्क ने द कश्मीर फाइल्स के राइट्स खरीदे है और जानकारी के हिसाब से इसे मई तक रिलीज किया जा सकता है। वहीं, डायरेक्टर ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म के ओटीटी पर रिलीज की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर करते हुए लिखा- वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर, जल्द आ रही है। 


दूसरी भाषाओं में भी डब होगी द कश्मीर फाइल्स
मीडिया में चल रही जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को अन्य भाषाओं में डब करने का प्लान मेकर्स बना रहे है। खबर है कि फिल्म को कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी डब किया जाएगा। वैसे, आजकल चलन हो गया है कि फिल्म को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज करने का। साउथ की ज्यादातर फिल्में हिंदी में भी डब करके रिलीज की जा रही है और उन्हें हिंदी बेल्ट अच्छा रिसपॉन्स भी मिल रही है। आपको बता कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने लीड रोल प्ले किया है। 

 

ये भी पढ़ें
34 दिन बाद भी द कश्मीर फाइल्स कर रही अच्छी कमाई, हिंदी बेल्ट में अब तक कमा लिए इतने करोड़

RRR ने द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ा, 24 दिनों में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई