शादीशुदा Mouni Roy संग रोमांस करते दिखे Tiger Shroff, शादी के बाद पहली बार किसी वीडियो में दिखेगी TV की नागिन

टीवी की नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बाद पहली बार रोमांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि, उनका ये रोमांस पति नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ दिख रहा है। दरअसल, टाइगर श्रॉफ और मौनी रॉय जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं।

मुंबई। टीवी की नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बाद पहली बार रोमांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि, उनका ये रोमांस पति नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ दिख रहा है। दरअसल, टाइगर श्रॉफ और मौनी रॉय जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इसके गाने 'पूरी गलबात' का टीज़र रिलीज हो गया है, जिसमें मौनी रॉय और टाइगर श्रॉफ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने इस टीज़र की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ मौनी रॉय (Mouni Roy) की इंटेंस केमेस्ट्री देखकर अब फैंस को इस वीडियो वीडियो के रिलीज होने का इंतजार है। वहीं टाइगर के इस वीडियो पर उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी रिएक्ट किया है। दिशा पाटनी ने लिखा- अब इंतजार नहीं कर सकती। उनके अलावा टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कहा- हमने इसके लिए बहुत लंबा इंतजार किया है। इनके अलावा एली अवराम और टाइगर-मौनी के फैंस ने भी हार्ट और फायर इमोजी बनाकर दोनों के वीडियो की तारीफ की है।

Latest Videos

बता दें कि मौनी रॉय (Mouni Roy) ने 27 जनवरी को ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ गोवा में शादी की। सूरज और मौनी (Mouni Roy) की पहली बार मुलाकात साल 31 दिसंबर 2019 की रात दुबई के एक नाइट क्लब में हुई। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी। 

इन फिल्मों में दिखेंगे मौनी-टाइगर : 
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में मौनी रॉय रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बात करें तो वह 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ तारा सुतारिया काम कर रही हैं। इलके अलावा टाइगर कृति सेनन के साथ फिल्म 'गणपत' भी कर रहे हैं। वहीं मौनी रॉय भी अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज़ का इंतजार कर रही हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December