मां के सामने ही होनेवाली दुल्हन को गोद में लेकर नाचने लगा Tina Ambani का बेटा, सामने आया वीडियो

अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani)  की शादी गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ रविवार 20 फरवरी को हो रही है। 

मुंबई। अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani)  की शादी गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ रविवार 20 फरवरी को हो रही है। इससे पहले शनिवार को कपल की मेहंदी और चूड़ा सेरेमनी हुई, जिसकी फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में जय अनमोल अपनी मम्मी टीना अंबानी के सामने ही होनेवाली दुल्हनिया कृषा को गोद में उठाकर नाचते दिख रहे हैं। 

अंबानी के बेटे जय अनमोल ने जैसे ही होने वाली दुल्हनिया कृषा को गोद में उठाया तो वहां आसपास मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं। वहीं जय अनमोल की मां टीना अंबानी ने बेटे से होनेवाली बहू को ठीक से संभालने का इशारा किया। इस दौरान जय अनमोल और कृषा दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। 

Latest Videos

टीना अंबानी के बेटे अमोल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर पॉलिटिकल हस्तियां भी शामिल हुईं। इस मौके पर करीना कपूर की बुआ रीमा जैन, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के अलावा जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आईं। बता दें कि अंबानी की होने वाली बहू कृषा शाह lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं, जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है। वे Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर भी हैं।

दिसंबर, 2021 में हुई सगाई : 
जय अनमोल और कृषा शाह की सगाई 12 दिसंबर को जय अनमोल के बर्थडे के मौके पर हुई थी। उनकी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आई थीं। तभी से लोगों को अंबानी के बेटे की शादी का इंतजार था। बता दें कि कृषा शाह ने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर डिग्री भी ली है।

ये भी पढ़ें :
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा