- Home
- Entertainment
- TV
- Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos
Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos
मुंबई. फेमस पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रहीं अफसाना खान (Afsana Khan) शादी के बंधन में बंध गई है। अफसाना की शादी उनके ब्वॉयफ्रेंड साज (Saajz) के साथ हुई। साज भी पेशे से सिंगर हैं। शादी से पहले उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनीज की फोटोज सामने आई हैं। इस दौरान अफसाना के कुछ खास दोस्तों ने भी शिरकत की। अफसाना की हल्दी मेहंदी में बॉलीवुड से राखी सावंत, हिमांशी खुराना और डोनल बिष्ट भी पहुंचीं। वहीं, शादी की फोटोज भी सामने आई है, जिसमें दुल्हन अफसाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने शादी में नारंगी रंग का लहंगा कैरी किया। इसके साथ ही मैचिंग हैवी ज्वैलरी में वे सुंदर दिख रही थी। वहीं, उनके दूल्हे साज भी शेरवानी में काफी हैंडसम दिख रहे थे। इसके साथ उन्होंने दोशाला लिया हुआ था। नीचे देखें अफसाना खान और साज की शादी की फोटोज...

अफसाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज शेयर की है। फोटोज शेयर करते हुए लिखा-हमारी खुशियों की अब शुरू होती हैं। अफसाना के पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। पंजाबी सिंगर दिलजोत ने लिखा- बहुत सुंदर लग रही हो, मुबारक हो। वहीं कई फैंस ने लिखा है- शादी की मुबारकबाद। कईयों ने दिल वाला इमोज भी शेयर किया।
अफसाना खान अपनी शादी में बेहद खुश नजर आई। शादी की रस्मों के दौरान वे अपने दुल्हे से गपशप लड़ाती भी नजर आई। बता दें कि उन्होंने शादी में गाना भी गाया था।
'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...', इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) ने अपने इस गाने से ऐसा खुमार चढ़ाया, जिसका नशा आज तक लोगों के सिर चढ़ा हुआ है।
अफसाना खान (Afsana Khan) पंजाबी प्लेबैक सिंगर हैं। अफसाना ने अपने करियर की शुरुआत वॉयस ऑफ पंजाब 3 में पार्टिसिपेट करके की थी। इस शो से उन्हें खास पहचान मिली थी फिर उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाया। सिंगर होने के साथ अफसाना एक एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं।
अफसाना और साज की शादी में उनके बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कई दोस्त भी शामिल हुए हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant), अक्षरा सिंह (Akshara Singh), डोनल बिष्ट (Donal Bisht), हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सहित कई सेलेब्स शादी में आए हैं।
अफसाना खान ने एक इंटरव्यू में अपने हनीमून को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था- ये उससे बेहतर है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं अपने फैन्स के बीच अपने प्यार से शादी कर रही हूं, इससे बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा था- कोई घबराहट नहीं, केवल शुद्ध प्यार और खुशी है। शादी समारोहों से अब तक के सबसे यादगार पल के बारे में पूछे जाने पर अफसाना ने कहा- मैं इसके एक-एक सेकंड का आनंद ले रही हूं। शादी की तैयारी से लेकर रस्मों तक, हर पल खूबसूरत होता है। यहां हवा में बहुत खुशी और प्यार है।
हनीमून को लेकर अफसाना ने कहा- हमने अपने हनीमून को काम के साथ जोड़ने और एक- साथ घूमने की प्लानिंग फैसला किया है। साज मेरी जीवन रेखा रहे हैं और वो मेरे हर सुख-दुख में साथ रहे हैं। और मैं हमेशा उनके लिए वही करूंगी। यही सच्चा प्यार है।
Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा
2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।