25 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर लौट रही 'टाइटैनिक', इस बार एक अलग अंदाज में दिखेगी जैक-रोज की Love Story

Published : Jan 12, 2023, 05:04 PM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 05:05 PM IST
25 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर लौट रही 'टाइटैनिक', इस बार एक अलग अंदाज में दिखेगी जैक-रोज की Love Story

सार

दुनियाभर में इतिहास रचने वाली फिल्म 'टाइटैनिक' (Titanic) एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। 25 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बता दें कि जेम्स कैमरून की ये फिल्म एक बार फिर थिएटर में रिलीज होने वाली है।

Titanic Returns: दुनियाभर में इतिहास रचने वाली फिल्म 'टाइटैनिक' (Titanic) एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। 25 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बता दें कि जेम्स कैमरून की ये फिल्म एक बार फिर थिएटर में रिलीज होने वाली है। दरअसल, 'टाइटैनिक' दोबारा रिलीज करने को लेकर एक ट्वीट सामने आया है। इसमें बताया गया है कि 'टाइटैनिक' बिग स्क्रीन पर 4K 3D में एक बार फिर आ रही है। ये फिल्म इसी साल 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

1997 में रिलीज हुई थी Titanic
'टाइटैनिक' के नए पोस्टर में केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकाप्रियो एक-दूसरे से गले लगे हुए दिख रहे हैं। साथ ही इसमें लिखा गया है-टाइटैनिक की 25वीं एनिवर्सरी पर रीमास्टर्ड इन 4K 3D. बता दें कि यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसके डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर और को-एडिटर जेम्स कैमरून हैं। फिल्म की कहानी 'टाइटैनिक' नाम के एक जहाज के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, जो 15 अप्रैल, 1912 को अटलांटिक में डूब गया था। इस मूवी में लीड रोल केट विंसलेट और लियानार्डो डिकाप्रियो ने निभाया है। 

सबसे महंगी मूवी थी टाइटैनिक
नवंबर, 1997 में रिलीज हुई टाइटैनिक फिल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर यानी उस दौर के मुताबिक 1250 करोड़ रुपए (अब के हिसाब से 1640 करोड़ रुपए) था। वहीं, इस फिल्म ने 18 हजार 116 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।  इस मूवी ने अलग-अलग कैटेगरी में 11 ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते थे। 

टाइटैनिक जहाज से 26 गुना ज्यादा में बनी थी फिल्म : 
बता दें कि 12 अप्रैल, 1912 को पहली बार साउथैम्प्टन से यात्रा पर निकले टाइटैनिक जहाज की कीमत 47 करोड़ रुपए थी। हालांकि, इस पर बनी फिल्म की लागत इससे करीब 26 गुना ज्यादा यानी 1250 करोड़ रुपए थी। बता दें कि फिल्म में जहाज को डूबता हुआ दिखाने के लिए मेकर्स ने एक सीन में 1 करोड़ लीटर से पानी का इस्तेमाल किया था। वहीं और सीन्स में भी लाखों लीटर पानी लगा था। 

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story

जानें कितनी अमीर है अंबानी की होनेवाली बहू राधिका, तीसरे समधी के पास है इतने करोड़ की दौलत

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल