25 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर लौट रही 'टाइटैनिक', इस बार एक अलग अंदाज में दिखेगी जैक-रोज की Love Story

दुनियाभर में इतिहास रचने वाली फिल्म 'टाइटैनिक' (Titanic) एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। 25 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बता दें कि जेम्स कैमरून की ये फिल्म एक बार फिर थिएटर में रिलीज होने वाली है।

Titanic Returns: दुनियाभर में इतिहास रचने वाली फिल्म 'टाइटैनिक' (Titanic) एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। 25 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बता दें कि जेम्स कैमरून की ये फिल्म एक बार फिर थिएटर में रिलीज होने वाली है। दरअसल, 'टाइटैनिक' दोबारा रिलीज करने को लेकर एक ट्वीट सामने आया है। इसमें बताया गया है कि 'टाइटैनिक' बिग स्क्रीन पर 4K 3D में एक बार फिर आ रही है। ये फिल्म इसी साल 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

1997 में रिलीज हुई थी Titanic
'टाइटैनिक' के नए पोस्टर में केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकाप्रियो एक-दूसरे से गले लगे हुए दिख रहे हैं। साथ ही इसमें लिखा गया है-टाइटैनिक की 25वीं एनिवर्सरी पर रीमास्टर्ड इन 4K 3D. बता दें कि यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसके डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर और को-एडिटर जेम्स कैमरून हैं। फिल्म की कहानी 'टाइटैनिक' नाम के एक जहाज के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, जो 15 अप्रैल, 1912 को अटलांटिक में डूब गया था। इस मूवी में लीड रोल केट विंसलेट और लियानार्डो डिकाप्रियो ने निभाया है। 

Latest Videos

सबसे महंगी मूवी थी टाइटैनिक
नवंबर, 1997 में रिलीज हुई टाइटैनिक फिल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर यानी उस दौर के मुताबिक 1250 करोड़ रुपए (अब के हिसाब से 1640 करोड़ रुपए) था। वहीं, इस फिल्म ने 18 हजार 116 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।  इस मूवी ने अलग-अलग कैटेगरी में 11 ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते थे। 

टाइटैनिक जहाज से 26 गुना ज्यादा में बनी थी फिल्म : 
बता दें कि 12 अप्रैल, 1912 को पहली बार साउथैम्प्टन से यात्रा पर निकले टाइटैनिक जहाज की कीमत 47 करोड़ रुपए थी। हालांकि, इस पर बनी फिल्म की लागत इससे करीब 26 गुना ज्यादा यानी 1250 करोड़ रुपए थी। बता दें कि फिल्म में जहाज को डूबता हुआ दिखाने के लिए मेकर्स ने एक सीन में 1 करोड़ लीटर से पानी का इस्तेमाल किया था। वहीं और सीन्स में भी लाखों लीटर पानी लगा था। 

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story

जानें कितनी अमीर है अंबानी की होनेवाली बहू राधिका, तीसरे समधी के पास है इतने करोड़ की दौलत

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'