Honey Singh के 'याई रे' गाने पर ट्रोलर्स ने लगाई क्लास, एक ने कहा- बकवास

Published : Dec 19, 2022, 04:38 PM ISTUpdated : Dec 19, 2022, 05:37 PM IST
 Honey Singh के 'याई रे' गाने पर ट्रोलर्स ने लगाई क्लास, एक ने कहा- बकवास

सार

हनी सिंह अपने पार्टी सांग्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं उन्होंने  रंगीला फिल्म के टाइटल ट्रेक को अपनी आवाज़ और अंदाज़ में रिक्रिएट किया है।  इस पर ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगाई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Trollers put class on Honey Singh's 'Yai Re' song । रैपर हनी सिंह ने अपना न्यू mexi "याई रे" यूट्यूब पर रिलीज किया। यह एआर रहमान और आशा भोसले के 1995 के हिट गाने को रिएक्रिएट किया है। हनी सिंह अपने पार्टी सांग्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं उन्होंने  रंगीला फिल्म के टाइटल ट्रेक को अपनी आवाज़ और अंदाज़ में रिक्रिएट किया है।  

हनी सिंह और यूलिया वंतूर ने लूटी महफिल  
हनी सिंह एक इंटरव्यू में कहा, मुझे रंगीला का 'याई रे' बहुत पसंद आया, और जब इसे रिएक्रिएट करने का मौका आया तो मैं इस पर कूद पड़ा । 'याई रे' 2022-2023 के लिए एक पार्टी सांग है। हमें उम्मीद है कि फैंस इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमें इसे बनाने में मजा आया।" म्यूजिक वीडियो में लूलिया वंतूर को एक नए अवतार में दिखाया गया है। यह मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित है, इसे टिप्स म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है।

यूलिया वंतूर ने किया फुल एंजॉय
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने इस सांग के बारे में कहा, "मुझे पहली बार गाना सुनना याद है, इसने मुझे नाचने पर मजबूर कर दिया है। यह गाने का वाइब्स है, यह बहुत अच्छी एनर्जी लाता है और आपको खुश महसूस कराता है। इस ओरिजनल सांग में ए.आर. रहमान का म्यूजिक है । हनी सिंह ने अपने अंदाज में इसे रिएक्रिएट किया है।  यूलिया ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि यो यो हनी सिंह और टिप्स ने मुझे इस अद्भुत सांग में मौका दिया । इस म्यूजिक वीडियो के लिए गाना और शूटिंग करना बिल्कुल मजेदार था। 

 


फिल्म रंगीला के ओरिजिनल सांग में उर्मिला मातोंडकर थीं। इसे आशा भोसले और आदित्य नारायण ने अपनी आवाजें दी थीं। वहीं नेटिज़न्स ने रीमेक पर यो यो हनी सिंह को बुरी तरह ट्रोल किया है। देखें ट्रोलर्स ने हनी सिंह के  लिए क्या कहा। 

एक इंरटनेट यूजर पीयूष पटेल ( piyush patel ) ने इस गाने पर कॉमेन्ट किया कि, फिर से एक और बकवास,क्या हो गया  सर आपको, 

श्रेयश राज ने उन्हें लिखा, मजा नहीं आया पाजी, एनर्जी लाओ पहले वाली थोड़ी सी, बाकी सब सही है ।




ये भी पढ़ें- 
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम