
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीबो-गरीब पहनावे के कारण खूब चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार वे किसी और वजह से खबरों में आ गई हैं और वह है उनका दुबई यात्रा पर प्रतिबंध लग जाना। जी हां, उर्फी जावेद हाल ही में लागू हुए नए नियम के चलते UAE की यात्रा नहीं कर पाएंगी और यह खुलासा खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए किया है।
उर्फी ने बताई बैन की वजह
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक पासपोर्ट की तस्वीर साझा की है, जिसके साथ लिखा है, 'इंडियन पासपोर्ट पर जिन यात्रियों का सिंगल नाम होगा, उन्हें यूएई की यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी।' तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मेरा नाम सिर्फ उर्फी है। सरनेम नहीं है और अब मैं फंस गई हूं।" बता दें कि हाल ही में यूएई ने अपने एंट्री नियम में बदलाव किया है। इसके अनुसार जिन लोगों के पासपोर्ट पर सिंगल नाम होगा, उन्हें देश में एंट्री की अनुमति नहीं मिलेगी।
अधिकारियों में बयान में यह कहा
अधिकारियों द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, "किसी भी पासपोर्ट धारक, जिनका सिंगल नाम है, चाहे सरनेम या दिया गया नाम को UAE इमिग्रेशन पर स्वीकार नहीं किया जाएगा और विजिटर को IAND (Inadmissible Passenger) माना जाएगा। इस तरह के पैसेंजर्स को वीजा जारी नहीं किया जाएगा और अगर वीजा पहले जारी हो चुका है तो उन्हें इमिग्रेशन द्वारा IAND घोषित कर दिया जाएगा।"
कुछ समय की यात्रा वालों के लिए नया नियम
UAE का यह नया नियम सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो कुछ समय के लिए वहां की यात्रा पर जाते हैं, जैसे कि जो लोग विजिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्पररी वीजा लेकर UAE जाते हैं। अब ऐसे लोगों के लिए यह जरूरी होगा कि पासपोर्ट पर उनका पूरा नाम (सरनेम के साथ) होना चाहिए।
एक्ट्रेस ने दिया था टॉपलेस पोज
उर्फी जावेद हाल ही में तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने टॉपलेस होकर पोज दिया था और अपने ब्रेस्ट को सिर्फ गिलास के जरिए छुपाया हुआ था। इस वीडियो के चलते उर्फी को जमकर ट्रोल किया गया था। मसलन एक यूजर ने लिखा था, "बहन गिलास तो हटा दे, और लाइक मिलेंगे।" एक अन्य यूजर का कमेंट था, "नंगी फोटो उनकी नंगी मानसिकता दिखाती है। ऐसे नंगे होने से नंगे फोलोवर्स बढेंगे। इज्जत नहीं। इसके जैसी लड़कियां भारतीय संस्कृति पर कलंक है। इसका असर हमारी बेटियों पर भी पड़ती है। इसे अरेस्ट करना चाहिए। मानसिक रोग की शिकार है यह।" एक यूजर ने लिखा है, "कितनी गंदी लड़की है, शर्म नाम की कोई चीज ही नहीं है।"
और पढ़ें...
बनने लगा रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के सपनों का घर, देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में है शामिल
Bhediya Review: वरुण धवन की फिल्म देख किसी ने कहा 'आ...थू', तो कोई बोला- कसम से मजा आ गया
Cirkus Teaser: 180 करोड़ की कॉमेडी फिल्म में रणवीर सिंह का डबल डोज, जानिए कैसी है फुल स्टारकास्ट?
'दृश्यम 2' से पहले इन 7 फिल्मों में साथ दिखे अजय देवगन और तब्बू, 2 को छोड़ सभी हिट रहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।