उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट साझा कर अपना दर्द बयां किया है। उनका कहना है कि लोग आजकल रेप और जान से मारने की धमकी से ज्यादा उन्हें जेल में देखना पसंद कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद (Urfi Javed) इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वह सेलेब्रिटी हैं, जो आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फिर चाहे बोल्ड और अजीबोगरीब आउटफिट की बात हो या फिर उनके बयानों की। उर्फी दुबई से लौट आई हैं। हाल ही ऐसी खबर आई थीं कि वहां भी रिवीलिंग ड्रेस पहनकर वे मुसीबत मोल ले ली है। दुबई की पुलिस उनसे इस बारे में पूछताछ कर चुकी है। इस बीच भारतीय हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि (Yuvraj Walmiki) के साथ उर्फी का झगड़ा खूब चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, दुबई में उर्फी पर हुई कार्रवाई का युवराज ने समर्थन किया है और उन्होंने उन्हें वहीं रखने की सलाह दी है। लेकिन उर्फी को युवराज का यह रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें जवाब दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता गया और अंत में उर्फी जावेद रो पड़ीं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
यह था युवराज वाल्मीकि का कमेंट
दरअसल, पिछले दिनों पैपराजी ने उर्फी का एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि दुबई में सार्वजानिक स्थान पर रिवीलिंग ड्रेस में पोज देने की वजह से उर्फी वहां की पुलिस के हत्थे चढ़ गई हैं।इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए युवराज वाल्मीकि ने लिखा था, "शुक्रिया दुबई पुलिस। प्लीज इसे हमेशा के लिए वहीं रख लीजिए।"
जब उर्फी ने यह कमेंट देखा तो वे तिलमिला उठीं। उन्होंने भड़कते हुए युवराज को जवाब दिया, "ओह! मेरे पास अब भी तुम्हारे मैसेजेस के वो स्क्रीन शॉट हैं, जो तुमने मुझे और दूसरी लड़कियों को भेजे हैं।" उर्फी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा, "मेरे कपड़ों से बहुत ज्यादा दिक्कत है, लेकिन अब भी मेरे DM में हो।" इसके साथ ही उन्होंने युवराज को हॉकी पर ध्यान देने की सलाह दे डाली।
युवराज ने इंटरव्यू में दी सफाई
मामला बढ़ते देख युवराज ने एक इंटरव्यू में सफाई भी दी। उन्होंने उर्फी को कलंक बताया और कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई मैसेज नहीं किया। इतना ही नहीं, उर्फी को चैलेंज करते हुए युवराज ने कहा कि अगर उनके पास मेरे मैसेज हैं तो वे उन्हें शेयर क्यों नहीं करतीं? युवराज ने यह भी कहा कि उन्होंने जो कमेंट किया था, वह उर्फी के लिए नहीं था। बल्कि पैपराजी के लिए था, जो हर दिन उनके वीडियो शेयर कर उन्हें प्रमोट करते रहते हैं। युवराज ने कहा कि किसी भी इंसान को इतनी समझ तो होनी चाहिए कि कहां किस तरह के कपड़े पहनना है। उन्होंने दीपिका पादुकोण का उदाहरण दिया और कहा कि वे कभी किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिकिनी पहनकर नहीं जाएंगी।
उर्फी ने सार्वजानिक किए मैसेज
इस बीच उर्फी ने युवराज के पुराने मैसेज सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिए हैं और इसके कैप्शन में उन्हें टैग करते हुए लिखा है, "करा ली बेइज्जती। तुम रेपिस्ट, हत्यारों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते? तुम मुझे किस वजह से जेल में देखना चाहते हो?"
वीडियो में की बंद करने की गुजारिश
उर्फी ने वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें वे रोते हुए कह रही हैं कि पब्लिक फिगर होने की वजह से युवराज जैसे लोगों की बात लोगों तक तेजी से पहुंचती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही लड़कियों को रेप और हत्या जैसी धमकियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह सब बंद करने की गुजारिश भी की है।
उन्होएँ एक पोस्ट में लिखा है कि, "एक साथ दो कहानियां चल रही हैं। एक यह कि मैं जेल में दुबई में थी। दूसरी उस आदमी की, जो मुझे रेप और जान से मारने की धमकी दे रहा था। लेकिन लोगों की रुचि मुझे जेल में देखने में ज्यादा थी।"
बता दें कि युवराज वाल्मीकि इंडियन फील्ड हॉकी के खिलाड़ी हैं और 2011 में एशियन हॉकी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। लगातर 8 साल तक जर्मन हॉकी लीग खेलने वाले वे इकलौते हॉकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 7' जैसे रियलिटी शोज और 'क्लास ऑफ़ 2020' जैसे वेब शोज में काम किया है।
और पढ़ें...
SHOCKING: 'टॉप उतारने, जींस के अंदर हाथ डालने की कोशिश की', साजिद खान पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
सुनील शेट्टी ने बचाई थी SEX के धंधे में फंसी 128 लड़कियों की लाज, प्लेन के टिकट कराकर घर भेजा था
14 साल से रोहित शेट्टी ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, जानिए उनकी अब तक की सभी 14 फिल्मों का हाल
Cirkus Movie Review: थिएटर से बाहर आते ही दर्शक बोले- 'पैसे वापस दो', फिल्म देखकर दिए ऐसे रिएक्शन