फूलों से बनी बिकिनी पहन इठलाती दिखीं उर्फी जावेद, किसी ने मारे ताने तो किसी ने की कॉन्फिडेंस की तारीफ

Published : Jun 17, 2022, 12:57 PM IST
फूलों से बनी बिकिनी पहन इठलाती दिखीं उर्फी जावेद, किसी ने मारे ताने तो किसी ने की कॉन्फिडेंस की तारीफ

सार

अपने बोल्ड लुक से सभी को दीवाना बनाने वाली उर्फी जावेद ने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फूलों की बिकिनी पहने नजर आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन अपनी बोल्ड फोटोज और सेक्सी आउटफिट्स की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है। फोटोग्राफर्स भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब नजर आते है। एक बार फिर वे लाइमलाइट लुटती नजर आ रही है। कुछ मिनट पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैन्स के दिलों की धड़कने बढ़ गई है। सामने आए वीडियो में देखा में देखा जा सकता है कि उन्होंने फूलों से बनी बिकिली पहन रखी है और इठलाती नजर आ रही है। दरअसल, उन्होंने बिकिनी के ऊपर उन्होंने पीले रंग के फूलों को चिपका रखा है। उनके बाल खुले है और उन्होंने लाइट मेकअप कर रखा है। उनका वीडियो देखकर कुछ तो उनकी तारीफ कर रहे है लेकिन ट्रोल करने वालों की संख्या ज्यादा है। 


फैन्स ने किए उर्फी जावेद के वीडियो पर कमेंट्स
उर्फी जावेद को फूलों की बिकिनी पहने देखकर एक शख्स ने कमेंट में लिखा- आपका आत्मविश्वास कमाल का है, हर चीज के साथ तुम एक्सपेरिमेंट कर ही लेती हो। एक ने लिखा- बहुत ही साहस का काम है लोगों को नजरअंदाज कर कॉन्फीडेंस के साथ बोल्ड लुक देना। एक ने पूछा- कपड़े नहीं है क्या तेरे पास। एक ने लिखा- तुम यार कुछ अलग ही लेवल की हो। तुम्हारा जैसा लगता है अभी कोई है ही नहीं इंडिया मैं। जय आपकी उर्फी। एक बोला- यहीं देखने बाकी रह गया था अब। एक बोला- अरे मोहतरमा फूलों को तो छोड़ देती। एक ने लिखा- दिमाग से पैदल। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- बाबा निराला तुम्हारी लोकेशन जानना चाहते है। एक बोला- ये इस दुनिया की नहीं है।


उर्फी जावेद ने बदली नाम की स्पेलिंग
आपको बता दें कि उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी दि-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। वे भी रोज नए-नए अंदाज में सामने आकर लोगों को सरप्राइज देती रहती है। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग बदली थी। उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में ओ (O) शब्द जोड़ लिया था। हालांकि, उन्होंने स्पेलिंग चेंज करने के बाद बताया था कि उन्हें उर्फी ही बुलाया जाएगा, शब्द जोड़ने से उनके नाम को प्रनाउंस करने में फर्क नहीं पड़ेगा। 

 

ये भी पढ़ें
दादा-नाना से पापा-चाचा तक, ऋतिक रोशन की फैमिली का हर शख्स फिल्मों से, जानिए कौन किस फील्ड में है मास्टर

आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी ऋतिक रोशन की नानी की हालत, ये 6 तस्वीरें देख दिल भर आएगा

आखिर क्यों इन 8 TV सीरियलों की हुई पर्दे पर से जल्द छुट्टी, कोई 7 तो कोई चल पाया 4 महीने ही

थाई-हाई स्लिट पहन सारा अली खान ने ढाया कहर, इतनी सेक्सी PHOTOS देख नहीं हट रही किसी की भी नजरें

Shocking: सलमान खान की 'नो एंट्री में एंट्री' में होगी 10 हीरेइन, एक-एक लीड एक्टर निभाएगा इतने किरदार

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस