- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दादा-नाना से पापा-चाचा तक, ऋतिक रोशन की फैमिली का हर शख्स फिल्मों से, जानिए कौन किस फील्ड में है मास्टर
दादा-नाना से पापा-चाचा तक, ऋतिक रोशन की फैमिली का हर शख्स फिल्मों से, जानिए कौन किस फील्ड में है मास्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का मुंबई में बीती रात निधन हो गया। वे 91 साल की थीं। बढ़ती उम्र की वजह से वे लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। ऋतिक अपनी नानी के बेहद करीब थे। बता दें कि उनके नाना जे ओम प्रकाश का निधन 2019 में हो गया था। जे ओम प्रकाश निर्माता-निर्देशक थे। वैसे, आपको बता दें कि ऋतिक की फैमिली का हर शख्स यानी दादा-नाना से लेकर पापा-चाचा तक बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा है। इनमें से कोई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर है तो कोई म्यूजिशयन तो कोई एक्टर। नीचे पढ़ें ऋतिक रोशन के उन अननोन फैमिली मेंबर्स के बारे में, जो फिल्मों से जुड़े रहे है, लेकिन उनके बारे में कम ही लोग जानते है...
| Published : Jun 17 2022, 12:01 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ऋतिक रोशन- एक्टर
बात ऋतिक रोशन की करें तो उन्होंने 2000 में फिल्म कहो ना प्यार हे से डेब्यू किया था। हालांकि, कम ही लोग जानते है वे बतौर चाइल्ड भी फिल्म आशा और भगवान दादा में काम कर चुके है। उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा और फाइटर है।
ऋतिक रोशन के पापा
राकेश रोशन- डायरेक्टर-प्रोड्यूसर
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी लेकिन बाद में उन्होंने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की कमान संभाल ली। उन्होंने बतौर डायरेक्टर फिल्म खुदगर्ज से डेब्यू और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्होंने खून भरी मांग, किशन कन्हैया, किंग अंकल, करन अर्जुन, कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, कृष सहित कई फिल्में निर्देशित की।
ऋतिक रोशन के चाचा
राकेश रोशन- संगीतकार
ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए है। राजेश बेहतरीन संगीतकार है और उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में म्यूजिक दिया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1974 में फिल्म कुंवारा बाप में संगीत देकर की थी। इसके उन्होंने बैक टू बैक देश परदेश, मन पसंद और लुटमार जैसी फिल्मों में संगीत देकर तहलका मचा दिया था। उन्होंने अपने भाई राकेश रोशन की भी कई फिल्मों में संगीत दिया।
ऋतिक रोशन के दादा
रोशनलाल नागरथ- संगीतकार
ऋतिक रोशन के दादा रोशनलाल नागरथ संगीतकार थे। इंडस्ट्री में उन्हें संगीतकार रोशन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने दिल ही तो है, ताज महल, बहू बेगम, नूरजहां, अनोखी रात, बरसात की रात सहित कई फिल्मों में संगीत दिया था। उनके द्वारा कम्पोज किए गाने आज भी लोगों द्वारा पसंद किए जाते है।
ऋतिक रोशन की बहन
सुनैना रोशन- प्रोड्यूसर
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन भी फिल्मों से जुड़ी है। बता दें कि वे अपने भाई की फिल्म काइट्स और क्रेजी 4 की प्रोड्यूसर रही है। सुनैना लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। वे ज्यादातर फैमिली फंक्शन्स में ही नजर आती है।
ऋतिक रोशन के नाना
जे ओम प्रकाश- डायरेक्टर-प्रोड्यसूर
अब बात ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश की करें तो उनका नाम इंडस्ट्री में फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स में लिया जाता है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत 1961 में फिल्म आस का पंछी से की थी। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म आप की कसम। इसके बाद उन्होंने आंधी, अपनापन, आशा, आस पास, आखिर क्यों, भगवान दादा, आदमी खिलौना है जैसी फिल्म निर्देशित की।
ऋतिक रोशन की चचेरी बहन
पश्मीना रोशन- एक्ट्रेस
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की चचेरी बहन यानी राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन भी फिल्मों में कदम रखने जा रही है। वे शाहिद कपूर-अमृता राव की फिल्म इश्क-विश्क के सीक्वल में नजर आएंगी।
ऋतिक रोशन का चचेरा भाई
ईशान रोशन- असिस्टेंट डायरेक्टर
वहीं, राजेश रोशन का बेटा ईशान रोशन भी फिल्मों से जुड़ा है। ईशान ने फिल्म सुपर 30, काबिल और कृष 3 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
ये भी पढ़ें
आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी ऋतिक रोशन की नानी की हालत, ये 6 तस्वीरें देख दिल भर आएगा
आखिर क्यों इन 8 TV सीरियलों की हुई पर्दे पर से जल्द छुट्टी, कोई 7 तो कोई चल पाया 4 महीने ही
थाई-हाई स्लिट पहन सारा अली खान ने ढाया कहर, इतनी सेक्सी PHOTOS देख नहीं हट रही किसी की भी नजरें
Father's Day : बेटी संग अभिषेक बच्चन की है खास बॉन्डिंग, लाडली का इस तरह ख्याल रखते हैं अक्षय कुमार