
मुंबई. एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं। आए दिन वो इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए छाई रहती हैं। वो अपने आउटफिट को अपने मुताबिक पहनती हैं। वो हर दिन कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं। जिसकी वजह से वो कभी-कभी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। हालांकि अदाकारा इसकी परवाह नहीं करती हैं। उर्फी ने एक बार फिर से अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रैंप वॉक करती दिखाई दे रही हैं। उर्फी ब्लू कलर का ट्यूब ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने अपनी टाइट पोनिटेल और ईयररिंग से कंप्लीट किया है। अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर रैंप वॉक करते देखकर अदाकारा के बारे में कमेंट करने को लेकर फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
फैंस को पसंद आया उनका ये अंदाज
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'नदी की तरह।' एक्ट्रेस का वीडियो देखकर उनके चाहनेवाले तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'फायर है हमारी दीदी।' वहीं एक ने लिखा, 'स्वैग।' इसके अलावा फायर और हार्ट के इमोजी लोग लगातार शेयर कर रहे हैं।
कई म्यूजिक वीडियो में उर्फी कर रही हैं काम
बता दें कि 25 साल की उम्र में उर्फी जावेद फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। फोटोशूट हो या फिर स्पॉटेड लुक्स उर्फी हर बार ही अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ अतरंगी जरूर करती है जिसके वो टॉक ऑफ द टाउन बन जाती हैं। उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी (Bigg boss OTT) से लाइम लाइट में आई। वो आखिरी बार शो 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आई थीं। उर्फी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उर्फी ने पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा है। उनका हाल ही में पंजाबी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है।
और पढ़ें:
ब्रा और भगवान को लेकर Shweta Tiwari ने दिया कुछ ऐसा बयान, दर्ज हुई एफआईआर
Salman Khan ने न्यू सॉन्ग 'डांस विद मी' का टीजर किया लॉन्च, इस दिन देखने मिलेगा पूरा गाना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।