84 साल की उम्र में वहीदा रहमान चलाएंगी बीएमडब्ल्यू, घर आया लग्जरी मेहमान, जानें प्राइस और खासियत

वहीदा रहमान हाल ही में बीएमडब्लू की मालकिन बनी हैं। सोशल मीडिया पर उनके शानदार कार की तस्वीरें वायरल हो रही है। 84 साल की उम्र में अदाकारा शानदार कार की सवारी करेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पद्म श्री पद्म भूषण पद्म विभूषण से सम्मानित अदाकारा वहीदा रहमान (Waheeda rehman) के कार कलेक्शन में बीएमडब्लू 5 सीरीज (bmw 5 series) भी जुड़ गया है। उनके गैराज की शोभा अब यह लग्जरी कार भी बढ़ाएंगी। 84 साल की उम्र में वेटरन एक्ट्रेस ने यह गाड़ी खरीदी है। लग्जरी सैलून  की मुंबई स्थित ब्रांच ने अभिनेत्री को कार की डिलीवरी दी है।

लग्जरी सैलून ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें वहीदा रहमान कार की डिलीवरी लेते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी कश्वी रेखी भी हैं। मां-बेटी की खुशी कार लेते वक्त साफ दिखाई दे रही है। वहीदा रहमान की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को एम स्पोर्ट ट्रीटमेंट के साथ शानदार ब्लूस्टोन मैटेलिक शेड (ग्रे) में फिनिश किया गया है। 

Latest Videos

 BMW 5 Series  को और भी बनाया गया लग्जरी

साल 2021 में इस लग्जरी कार में कुछ और भी वैल्यू ऐड किए गए थे जो इसे और भी शानदार बनाता है।हेडलैंप में एलईडी लेजर तकनीक का प्रयोग किया गया। नए एल-आकार के एलईडी डीआरएल, रियर स्पोर्ट्स एल-शेप्ड 3डी सिग्नेचर एलईडी लाइट्स, जो सेडान के शार्प लुक को और खूबसूरत बनाता है। इस कार में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। 

 BMW 5 Series की कीमत 74.50 के करीब एक्स शो रूम

इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और भी बहुत कुछ हैं। कार की कीमत की बात करें तो  64.50 लाख से लेकर  74.50 लाख एक्स शो रूम है। वहीदा रहमान के गैराज में बीएमडब्लू के अलावा होड़ा एकॉर्ड 8 जेनरेशन भी है।

विश्वरूपम 2 में आखिरी बार वहीदा रहमान आई थीं नजर

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीत चुकी वहीदा रहमान को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म विश्वरूपम 2 में देखा गया था। वो अलग-अलग रिएलिटी शो में आए दिन नजर आती हैं। दिग्गज अदाकारा को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का बहुत शौक है। उन्होंने दुनिया के अलग-अलग जगहों पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की प्रदर्शनी लगाई थी।

और पढ़ें:

TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा कर रहे ये काम, 6 PHOTOS में देखें उनका नया सफर

शाहरुख़ खान की बेटी से ऋतिक रोशन की बहन तक, तस्वीरों में देखें बॉलीवुड में आ रही कितने स्टार किड्स की फ़ौज

चोट के निशान ने बिगाड़ा इन 7 एक्ट्रेसेस का चेहरा, एक का तो करियर ही खत्म हो गया

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'