
एंटरटेनमेंट डेस्क. पद्म श्री पद्म भूषण पद्म विभूषण से सम्मानित अदाकारा वहीदा रहमान (Waheeda rehman) के कार कलेक्शन में बीएमडब्लू 5 सीरीज (bmw 5 series) भी जुड़ गया है। उनके गैराज की शोभा अब यह लग्जरी कार भी बढ़ाएंगी। 84 साल की उम्र में वेटरन एक्ट्रेस ने यह गाड़ी खरीदी है। लग्जरी सैलून की मुंबई स्थित ब्रांच ने अभिनेत्री को कार की डिलीवरी दी है।
लग्जरी सैलून ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें वहीदा रहमान कार की डिलीवरी लेते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी कश्वी रेखी भी हैं। मां-बेटी की खुशी कार लेते वक्त साफ दिखाई दे रही है। वहीदा रहमान की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को एम स्पोर्ट ट्रीटमेंट के साथ शानदार ब्लूस्टोन मैटेलिक शेड (ग्रे) में फिनिश किया गया है।
BMW 5 Series को और भी बनाया गया लग्जरी
साल 2021 में इस लग्जरी कार में कुछ और भी वैल्यू ऐड किए गए थे जो इसे और भी शानदार बनाता है।हेडलैंप में एलईडी लेजर तकनीक का प्रयोग किया गया। नए एल-आकार के एलईडी डीआरएल, रियर स्पोर्ट्स एल-शेप्ड 3डी सिग्नेचर एलईडी लाइट्स, जो सेडान के शार्प लुक को और खूबसूरत बनाता है। इस कार में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
BMW 5 Series की कीमत 74.50 के करीब एक्स शो रूम
इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और भी बहुत कुछ हैं। कार की कीमत की बात करें तो 64.50 लाख से लेकर 74.50 लाख एक्स शो रूम है। वहीदा रहमान के गैराज में बीएमडब्लू के अलावा होड़ा एकॉर्ड 8 जेनरेशन भी है।
विश्वरूपम 2 में आखिरी बार वहीदा रहमान आई थीं नजर
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीत चुकी वहीदा रहमान को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म विश्वरूपम 2 में देखा गया था। वो अलग-अलग रिएलिटी शो में आए दिन नजर आती हैं। दिग्गज अदाकारा को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का बहुत शौक है। उन्होंने दुनिया के अलग-अलग जगहों पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की प्रदर्शनी लगाई थी।
और पढ़ें:
चोट के निशान ने बिगाड़ा इन 7 एक्ट्रेसेस का चेहरा, एक का तो करियर ही खत्म हो गया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।