- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहरुख़ खान की बेटी से ऋतिक रोशन की बहन तक, तस्वीरों में देखें बॉलीवुड में आ रही कितने स्टार किड्स की फ़ौज
शाहरुख़ खान की बेटी से ऋतिक रोशन की बहन तक, तस्वीरों में देखें बॉलीवुड में आ रही कितने स्टार किड्स की फ़ौज
एंटरटेनमेंट डेस्क.बॉलीवुड में न्यू जनरेशन की एंट्री होने जा रही है। कई स्टार किड्स एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan),ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन से लेकर अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा तक, युवा स्टार किड्स एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। आइए नीचे स्लाइड्स में देखते हैं कौन किसी मूवी में आने वाला है नजर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ज़ोया अख्तर की मूवी 'द आर्चीज़'से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली हैं। यह मूवी ओटीटी पर रिलीज होगी। आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित एक फिल्म जिसमें वो वेरोनिका का किरदार निभाएंगी। सुहाना अपने एक्टिंग का परिचय एक शॉर्ट मूवी में दे चुकी हैं। 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' मूवी में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी।
संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को करण जौहर ब्रेक दे रहे हैं। वो धर्मा प्रोडक्शन की मूवी 'बेधड़क' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इस मूवी में इनके साथ लक्ष्य और गरफतेह सिंह पीरजादा दिखाए देंगे। ये भी नए चेहरे हैं। वहीं मूवी को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं। शनाया कपूर ने जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के सेट पर करण जौहर को असिस्ट किया था।
श्रीदेवी और बोनी कपूर (Sridevi and Boney Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी एक्टिंग की दुनिया में उतरने जा रही हैं। खुशी भी जोया अख्तर की मूवी द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इस मूवी में बेट्टी की भूमिका में दिखाई देंगी।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कजिन पश्मीना रोशन (pashmina roshan) लीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वो 'इश्क विश्क रिबाउंड' से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। मूवी में रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल भी हैं। यह फिल्म 2003 की फिल्म 'इश्क विश्क' की अगली कड़ी है, जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य रोल में थे।
अमिताभ बच्चन की बेटी भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर रही हों, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को करियर से जुड़े फैसला खुद लेने के लिए कहा। जहां उनकी बेटी नव्या नंदा फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया है, वहीं उनके बेटे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) अभिनय की दुनिया में करियर बनाने जा रहे हैं। अगस्त्य भी 'द आर्चीज' से डेब्यू करने जा रहे हैं।
अर्जुन फिरोज खान के बेटे जिब्रान खान (Jibraan Khan) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वो बाल कलाकार के तौर पर पहले भी मूवी में दिखाई दिए हैं। वो 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान और काजोल के बेटे 'कृष' की भूमिका में नजर आए थे। जिब्रान भी 'इश्क विश्क रिबाउंड'से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।
और पढ़ें:
चोट के निशान ने बिगाड़ा इन 7 एक्ट्रेसेस का चेहरा, एक का तो करियर ही खत्म हो गया
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का टूटा रिश्ता करण जौहर ने कुछ ऐसे जोड़ा, लेंगे सात फेरे !