Vicky Kaushal ने फिल्म की शूटिंग में किया स्कूटी की नंबर का इस्तेमाल, थाना पहुंचा मामला

फिल्म एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर में फिल्म 'लुक्का-छुपी 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान वह बाइक की सवारी करते दिखे हैं। उन्होंने जिस बाइक की सवारी की उसके नंबर प्लेट पर स्कूटी का नंबर लिखा था। स्कूटी के मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

इंदौर। फिल्म एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में फिल्म 'लुक्का-छुपी 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान वह बाइक की सवारी करते दिखे हैं। उन्होंने जिस बाइक की सवारी की उसके नंबर प्लेट पर स्कूटी का नंबर लिखा था। स्कूटी के मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। 

स्कूटी के मालिक का नाम जयसिंह मुन्नालाल यादव है। वह सुंदर नगर बाणगंगा बाहरी क्षेत्र का रहने वाला है। बाणगंगा थाना को दिए आवेदन में जयसिंह ने लिखा है कि मेरी स्कूटी का नंबर MP09UL4872  है। इसी नंबर की बाइक का इस्तेमाल इंदौर में विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग के दौरान कर रहे हैं। इस वाहन से कोई हादसा या कोई गैर कानूनी काम न हो इसलिए सूचना दे रहा हूं।

Latest Videos

जयसिंह ने कहा है कि फिल्म की शूटिंग में इस्तेमाल की गई बाइक पर मेरा नंबर है। पता नहीं फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं। यह अवैध है। बिना अनुमति के मेरी गाड़ी की नंबर प्लेट का उपयोग नहीं किया जा सकता। मैंने पुलिस को आवेदन दिया है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं,  बाणगंगा के एसआई राजेंद्र सोनी ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी। हम देखेंगे कि नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यदि फिल्म इंकाई इंदौर में है, तो उनकी जांच करने की कोशिश करेंगे।

इंदौर में चल रही लुक्का-छुप्पी 2 की शूटिंग
बता दें कि इंदौर में इन दिनों फिल्म 'लुक्का-छुपी 2' की शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही सारा और विक्की पिछले कई दिनों से इंदौर में हैं। फिल्म की शूटिंग शहर के अलग-अलग इलाकों में की जा रही है। जिसमें से सराफा, राजवाड़ा, बड़ा रावला, छतरीपुरा जैसी जगहें शामिल हैं। सारा अली खान ने इससे पहले एक कोचिंग में बच्चों के साथ भी शूटिंग की थी। इसी के आगे के सीन में विक्की कौशल सारा को बाइक पर बिठाकर ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें

नए साल का जश्न मनाने के बाद शूटिंग पर निकले Vicky Kaushal, एयरपोर्ट पर Kiss करते हुए कैटरीना कैफ ने किया विदा

नए साल के जश्न में रोमांटिक हुई Sonam kapoor, पति को किया Lip Kiss, पापा अनिल कपूर ने दिया ये रिएक्शन

Bigg Boss 15: Munmun Dutta समेत ये 4 सेलेब्स लेने वाले हैं एंट्री, घरवालों के लिए पैदा करेंगे नई-नई मुसीबतें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi