
मुंबई। विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं। खासकर, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ उनके अफेयर और ब्रेकअप की खबरें लंबे समय तक सुर्खियों में रहीं। हालांकि, अब विवेक ओबेरॉय दो बच्चों के पिता हैं और खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी गुजरी जिंदगी और प्यार में मिले धोखे को लेकर बात की। विवेक ओबेरॉय ने बताया कि एक नहीं बल्कि कई लड़कियों से मिले धोखे के चलते वो बेहद चिड़चिड़े हो गए थे। यहां तक कि प्यार के नाम से ही उनका भरोसा उठ गया था।
एंटरटनेमेंट पोर्टल 'पिंकविला' के साथ बातचीत में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने कहा, मैं दोस्ती और रिश्तों को लेकर बेहद ईमानदार हूं। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहता हूं, चाहे भले मुझे उसे बदले कुछ भी करना पड़े। लेकिन प्यार को लेकर मेरा अनुभव कुछ ऐसा रहा, जिससे मैं खुद की वैल्यू करना ही भूल गया था। मैंने दोस्ती और रिश्ते में सामनेवाले को जितना सम्मान दिया, उसके बदले मुझे वो इज्ज्त नहीं मिली, जिसके मैं लायक था।
ऐश्वर्या से मोहब्बत कर ले लिया सलमान से पंगा :
बता दें कि 2003 में ऐश्वर्या राय ने विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साथ फिल्म 'क्यूं हो गया न' में काम किया था। कहा जाता है कि इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। लेकिन, ऐश्वर्या तब सलमान खान (Salman Khan) की गर्लफ्रेंड थीं। जब ये बात सलमान को पता चली तो उन्होंने विवेक को फोन करके ऐश्वर्या से दूर रहने की धमकी दी। बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक ने कहा था कि ऐश्वर्या के साथ उनके रिश्ते की वजह से सलमान उन्हें फोन करके धमकियां दे रहे हैं। बाद में ऐश्वर्या ने इस मामले में विवेक का साथ नहीं दिया और दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
विवेक ने 2010 में इनसे की शादी :
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा कहीं ना कहीं उसी तरफ था। विवेक ने कहा- मैंने प्यार में इतना धोखा खाया कि बेहद चिड़चिड़ा हो गया था। मैंने जितनी लड़कियों को डेट किया उन सबसे मुझे धोखा ही मिला और मैं खुद को बेहद अकेला समझने लगा था। लेकिन जब मैं पहली बार प्रियंका (अब पत्नी) से मिला तो उसकी सादगी ने मुझे काफी प्रभावित किया। मैंने पहली बार किसी लड़की को बिना मेकअप के उसके सादगीभरे रूप में देखा था। बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने 12 साल पहले यानी 29 अक्टूबर, 2010 को कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका से शादी की। विवेक अब दो बच्चों के पिता हैं। उनके बेटे का नाम विवान वीर ओबेरॉय है, जबकि बेटी का अमेया है।
ये भी पढ़ें :
जब ऐश्वर्या से इश्क कर इस एक्टर ने लिया सलमान से पंगा, बाद में पॉलिटिशियन की बेटी से कर ली शादी
पत्नी को बाइक पर घुमा रहे थे विवेक ओबेरॉय, लेकिन कर बैठे 1 गलती जिसकी वजह से महंगी पड़ गई मस्ती
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।