'आश्रम' के जरिए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, डायरेक्टर का विरोध, गिरफ्तारी की मांग

आश्रम नाम की वेब सीरीज रिलीज हुई थी। इसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। इममें बॉबी देओल, दर्शन कुमार, तृधा चौधरी और तुषार पांडे लीड रोल में थे। सीरीज को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन ला रहे हैं। दूसरा सीजन 11 नवंबर से ऑनएयर होगा। लेकिन दूसरा सीजन आने से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग प्रकाश झा पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2020 9:52 AM IST

मुंबई. हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आश्रम (ashram) नाम की वेब सीरीज रिलीज हुई थी। इसे प्रकाश झा (prakash jha) ने डायरेक्ट किया है। इममें बॉबी देओल, दर्शन कुमार, तृधा चौधरी और तुषार पांडे लीड रोल में थे। सीरीज को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन ला रहे हैं। दूसरा सीजन 11 नवंबर से ऑनएयर होगा। लेकिन दूसरा सीजन आने से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग प्रकाश झा पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से बुधवार को ट्विटर पर #PrakashJhaAttacksHinduFaith ट्रेंड हो रहा है। 


लोग प्रकाश झा का जमकर विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सीरीज में ढोंगी बाबा को हिंदू धर्म का दिखाकर हिंदुओं को बदनाम किया जा रहा है। इसके अलावा सीरीज का नाम जानबूझकर आश्रम रखा गया है। एक ने ट्वीट कर लिखा- प्रकाश झा ने आश्रम वेब सीरीज बनाई है जिससे हिन्दू धर्म की मान्यता आहत हुई। हमारा सवाल है कि क्यों कभी दूसरे धर्म की सत्यता उजागर करने के लिए वेब सीरीज या मूवी नहीं बनाई जाती? क्यों सिर्फ हिन्दू धर्म पर ही प्रहार किया जाता है ?

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS