आखिर कब और कैसे मिला सलमान खान के पिता को धमकी भरा लेटर? पढ़ें क्या लिखा है इस खत में

Published : Jun 06, 2022, 08:36 AM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 08:51 AM IST
आखिर कब और कैसे मिला सलमान खान के पिता को धमकी भरा लेटर? पढ़ें क्या लिखा है इस खत में

सार

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को रविवार को एक धमकी भरा लेटर मिला, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है और जांच जारी है। अब ये बात सामने आई है आखिर ये खत उन्हें कहां और कैसे मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को रविवार को एक धमकी भरा लेटर मिला था। इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर दी गई है। बता दें कि बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उन्हें ये धमकी भर लेटर किसने दिया है। हां, लेकिन ये बात सामने आ गई है कि सलीम खान को ये लेटर कब और कहां मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलीम खान हर सुबह जॉगिंग करने जाते है और वहां पर एक बेंच पर बैठते है। इसी बेंच पर उन्हें अपने बेटे के नाम का एक धमकी भरा लेटर मिला था। बता दें सलमान को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 


घर के सामने वाली बेंच पर मिला धमकी वाला लेटर
आपको बता दें कि सलमान खान के पिता रोज सुबह टहलने जाते है और आराम करने के लिए कुछ देर एक बेंच पर बैठते है। इसी बेंच पर उन्हें उनके बेटे सलमान खान के नाम पर एक धमकी भरा लेटर मिला था। बता दें कि ये बेंच उनके घर के सामने ही है। पुलिस में शिकायत दर्ज की जा चुकी है इसकी जांच भी की जा रही है। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस लेटर में लिखा था- सलमान खान की भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे। ये लेटर सलीम खान को सुबह करीब 7.30 से 8 बजे के बीच मिला था। बता दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में गोली मारकप हत्या कर दी गई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग और कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।


2018 में भी मिली थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट्स की मानें तो 2018 में भी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के गुंडों ने जान से मारने की धमकी दी थी। ये धमकी सलमान को काले हिरण का शिकार करने की वजह से मिली थी। दरअसल, लॉरेंज विश्नोई जिस समाज से वहां, काले हिरण को पवित्र माना जाता है और जब सलमान को जब मामले में आरोपी पाया गया था तो वे काफी नाराज थे। बता दें कि धमकी मिलने के बाद सलमान और सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल ही में सलमान अबू धाबी में हुए आईफा 2022 में हिस्सा लेकर लौटे है। बीती रात वे मुकेश अंबानी द्वारा होस्ट एक इवेंट में भी नजर आए थे। 

 

ये भी पढ़ें
अंबानी की होने वाली छोटी बहू ने दिखाया अपना नया टैलेंट, सलमान-आमिर सहित ये सेलेब्स पहुंचे देखने, PHOTOS

आखिर कैसे समोसा बेचने वाले की बेटी नेहा कक्कड़ बन गई टॉप सिंगर, ऐसे गुजारे थे गरीबी में एक-एक दिन

पहले तिरछी निगाहों से ताड़ा, फिर लड़खड़ाते हुए मम्मी करीना कपूर का हाथ थाम घूमने निकला जेह, 6 PHOTOS

बोल्ड और बिंदास है तारक मेहता की माधवी भाभी, धड़ाधड़ फूंकती है बीड़ी, 7 PHOTOS में देखें रियल लाइफ

बात उस रात की जब अक्षय कुमार को पता चली पत्नी ट्विंकल खन्ना की वो सच्चाई, पैरों तले खिसक गई थी जमीन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई