
मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक ऐसे नेता का किरदार निभा रहे हैं, जो अनपढ़ है। हालांकि, वो एक घोटाले में फंस कर जेल जाता है और फिर वहां दसवीं क्लास पास करने की ठान लेता है। अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में दिलचस्प किस्सा शेयर किया। RJ सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने कई बड़े खुलासे किए।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के मुताबिक, जब मैं पढ़ाई के लिए स्विट्जरलैंड के बोर्डिंग स्कूल में था तो अक्सर खराब नंबर की वजह से अपना रिपोर्ट कार्ड छुपा लेता था। मैं पोस्टमैन का वेट करता था और मन में सोचता था कि जैसे ही मेरा रिपोर्ट कार्ड घर आएगा मैं इसे छुपा दूंगा। एक दिन पापा ने ऑफिस से घर के इंटरकॉम पर फोन किया। उस वक्त उनके हाथ में मेरा रिपोर्ट कार्ड था। इसके बाद पापा ने मेरा रिपोर्ट कार्ड पढ़ना शुरू किया। मैंने सोचा अब मैं तो गया। मुझे नहीं पता कि उनके पास वो रिपोर्ट कार्ड कैसे पहुंच गया। क्या उन्होंने पोस्टमैन को रिश्वत खिलाई होगी या फिर किसी दिन वो मुझसे पहले जाग गए होंगे।
जब पापा ने कहा-अपनी जिम्मेदारी कब समझोगे :
इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने पूछा- जब आप स्टूडेंट थे तो कभी आपके पेरेंट्स ने आपको डांट-फटकार लगाई है? इस पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कहा-वाट तो नहीं लगाई लेकिन बैठाकर समझाया था कि बेटा देखो, हम इतनी मेहनत-मशक्कत करके पैसा कमाते हैं और तुम्हें पढ़ा-लिखा रहे हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि तुम उधर मस्ती करो। तुम्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
मेरी मम्मी मुझे पीटने की कोशिश करती थीं :
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने आगे बताया कि मेरे पापा ने कभी भी मुझ पर हाथ नहीं उठाया और ना ही मुझसे ऊंची आवाज में बात करते थे। वो हमेशा मुझे आराम से ही समझाते थे और ऐसी बात कहते थे कि पूरे घर को बात समझ आ जाती थी। अभिषेक के मुताबिक, लेकिन मेरी मम्मी जया बच्चन ने मुझे कई बार पीटने की कोशिश की, लेकिन मैं कभी मां की पकड़ में ही नहीं आता था।
ये भी पढ़ें :
rrr collection 10 days: 14 परसेंट बढ़ गई RRR की कमाई, 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से अब इतनी दूर है फिल्म
Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच
मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।