
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kausahl) की शादी को महीनेभर से ज्यादा हो गया है और इन दिनों कपल अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहा है। कुछ दिनों पहले विक्की कौशल इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जहां कैटरीना कैफ भी उनके पीछे-पीछे वहां पहुंच गई थीं। बाद में दोनों ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। वैसे, बता दें कि कैटरीना कैफ सिर्फ उम्र में ही नहीं बल्कि एक्सपीरियंस के मामले में भी पति विक्की कौशल से काफी सीनियर हैं।
विक्की कौशल जब एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे, तब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सुपरस्टार बन चुकी थीं। दरअसल, विक्की कौशल का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में सिम्मी का रोल करने वाली शिरीन मिर्जा ने शेयर किया है। इस वीडियो में विक्की कौशल (Vicky Kausahl) किसी थिएटर प्ले की रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। इसमें विक्की कौशल बेहद दुबले-पतले दिख रहे हैं। यहां तक कि पहली नजर में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। शिरीन ने ये वीडियो शेयर करते हुए विक्की से माफी भी मांगी है, क्योंकि ये वीडियो काफी फनी है।
बता दें कि कैटरीना कैफ ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'बूम' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2005 में आई फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से मिली थी, जिसमें उनके साथ सलमान खान भी थे। वहीं, विक्की कौशल के करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' से हुई थी। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने बेहद छोटा रोल किया था। विक्की को पहचान 2015 में आई मूवी मसान से मिली थी। यानी विक्की के करियर की शुरुआत ही तब हुई, जब कैटरीना फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टेबलिश एक्ट्रेस बन चुकी थीं। वहीं उम्र की बात करें तो कैटरीना अपने पति विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगे विक्की-कैटरीना :
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ, सलमान खान (Salman Khan) के साथ जल्द ही फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में नजर आएंगी। इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में की जाएगी। इसके अलावा वो डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Shriram Raghavan) की फिल्म मैरी क्रिसमस में भी काम कर रही हैं। वहीं विक्की कौशल फिलहाल सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद
महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।