टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 में प्रभास की हो सकती है एंट्री, डायरेक्टर कर चुके हैं 'बाहुबली' से चर्चा

Published : May 26, 2021, 03:42 PM IST
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 में प्रभास की हो सकती है एंट्री, डायरेक्टर कर चुके हैं 'बाहुबली' से चर्चा

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली प्रभास (Prabhas) जल्दी ही हॉलीवुड में भी अपना दम दिखाएंगे। हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फिल्म के 7वें पार्ट के लिए प्रभास से संपर्क किया था। वह प्रभास को फिल्म के अगले पार्ट में खास रोल के लिए लेना चाहते हैं।

मुंबई. कोरोना की वजह से इन दिनों मुंबई में फिल्मों के साथ टीवी शोज की शूटिंग पर भी रोक लगा रखा है। लेकिन खबरों की मानें तो महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे जल्द ही शूटिंग को लेकर हरी झंडी देने वाले है। खबर है कि सरकार की कुछ शर्तें को मानने के बाद फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग की जा सकती है। इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली प्रभास (Prabhas) जल्दी ही हॉलीवुड में भी अपना दम दिखाएंगे। प्रभास ने बाहुबली सीरीज से साउथ में ही नहीं भारत के हर कोने में अपने फैंस बना लिए हैं। बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली है। अब हॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं।


सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया गया है कि हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 (mission imposible 7) में प्रभास अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार सुपरहिट फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फिल्म के 7वें पार्ट के लिए प्रभास से संपर्क किया था। वह प्रभास को फिल्म के अगले पार्ट में खास रोल के लिए लेना चाहते हैं।


अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिस्टोफर और प्रभास की इस फिल्म पर चर्चा भी हो चुकी है। दोनों की मुलाकात तब हुई जब प्रभास राधे श्याम की शूटिंग के लिए इटली में थे। हालांकि, प्रभास की तरफ से इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। और इस बात पर किसी भी तरह की आधिकारिक मुहर भी नहीं लगी है। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे राधे-श्याम फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। वे आदिपुरुष और सलार की भी शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, वे निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म में भी काम करेंगे जिसमें दीपिका पादुकोण ली़ रोल में है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम रोल में नजर आएंगे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?
Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट