श्रद्धा-कृति-दीपिका नहीं तो क्या ये एक्ट्रेस फरमाएगी Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन संग इश्क

Published : Sep 11, 2022, 07:28 AM ISTUpdated : Sep 11, 2022, 10:48 AM IST
 श्रद्धा-कृति-दीपिका नहीं तो क्या ये एक्ट्रेस फरमाएगी  Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन संग इश्क

सार

इन दिनों कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 को लेकर जमकर चर्चे हो रहे है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम को भी लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि, कुछ एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया है, लेकिन अभी किसी को फाइनल नहीं किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जब से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर फिल्म आशिकी 3 (Aashiqui 3) की घोषणा की गई है, तभी से इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में यह खबर उड़ी थी कि फिल्म कार्तिक के साथ श्रद्धा कपूर या फिर कृति सेनन लीड रोल में होगी। फिर दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया। अब लेटेस्ट खबर यह सामने आ रही है कि फिल्म में नेशनल क्रश के नाम से फेमस रश्मिका मंदाना  (Rashmika Mandanna) लीड रोल प्ले कर सकती है। हालांकि, मेकर्स द्वारा अभी फिल्म की ली एक्ट्रेस को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि यह म्यूजिकल फिल्म इस साल के आखिरी में शुरू होगी। इसके पहले फिल्म आशिकी के दोनों पार्ट जबरदस्त हिट रहे। 


ये एक्ट्रेसेस है आशिकी 3 के लिए दावेदार
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो आशिकी 3 के लिए श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन के बाद रश्मिका मंदाना को लेकर भी चर्चा हो रही है। इसके पहले आई फिल्म आशिकी 2 में श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी और कहा जा रहा है था कि इस बार वह लीड एक्ट्रेस हो सकती है। लेकिन मेकर्स इस नाम किसी नई हीरोइन के साथ फिल्म बनाना चाहते है। यहीं वजह है कि अन्य एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आए है। इसी बीच साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम भी सामने आया है। दरअसल, हाल ही में उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुड बाय का ट्रेलर सामने आया था, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हुई। वहीं, वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में भी नजर आने वाली है। रश्मिका की फिल्म पुष्पा ब्लॉकबस्टर रही है और यहीं वजह है कि उनका क्रेज साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में देखा जा रहा है। 


आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी
आपको बता दें कि महेश भट्ट ने 1990 में न्यू फेस राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को लेकर फिल्म आशिकी बनाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इतना ही फिल्म के गाने भी खूब मशहूर हुए थे। आज भी लोग इस गानों को पसंद करते है। फिर 2013 में आशिकी 2 आई। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में थे। ये फिल्म हिट साबित हुई। अब आशिकी 3 की घोषणा के साथ लोगों में इसका क्रेज देखा जा रहा है। बता दें कि इस म्यूजिकल फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे।

 

ये भी पढ़ें
Brahmastra के इस एक्टर के पास 1050 Cr की प्रॉपर्टी, लेकिन RRR के इन दो स्टार्स के आगे कहीं नहीं टिकते

कोई हुआ कंगाल, किसी को इज्जत बचाना हुई मुश्किल,  Brahmastra से पहले बुरी तरह पिटीं 7 सुपरहीरो मूवीज

बप्पा की प्रसाद थाली से लड्डू चुराता दिखा करीना कपूर का बेटा, PHOTOS शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुई बेबो

अक्षय कुमार के SEX पर था होने वाली सास को शक, इसलिए बेटी का हाथ देने से पहले रखी थी ये शर्त

SEXY PHOTOS में बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट को देख फैन्स मचा रहे गदर, बिकिनी पोज में लगाई इंटरनेट पर आग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम