KGF Chapter 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, सिर्फ 12 घंटे में बिक गए इतने हजार टिकट

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इसी के साथ यूके में प्री-बुकिंग के दौरान सिर्फ 12 घंटों में फिल्म की 5 हजार से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकी हैं। 

मुंबई। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की मोस्टअवेटेड मूवी केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) अगले हफ्ते यानी 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म ने प्री-बुकिंग का एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूके में सिर्फ 12 घंटे के अंदर केजीएफ 2 की 5 हजार से ज्यादा टिकटें बुक हो गईं। इसी बात से समझा जा सकता है कि फैंस यश (Yash) की फिल्म का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्री-बुकिंग अनाउंस इवेंट में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए। 

इस इवेंट में रवीना टंडन (Raveena Tandon) जहां पीले रंग की ड्रेस में दिखीं तो वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) ब्लैक पैंट और ग्रे कलर की टीशर्ट में नजर आए। रवीना टंडन के साथ उनके पति अनिल थडानी भी मौजूद थे। अनिल थड़ानी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। इसके अलावा फिल्म के लीड एक्टर यश और हीरोइन श्रीनिधि शेट्टी भी मौजूद थीं। बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। इनमें कन्नड़ के अलावा तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम शामिल हैं। 

Latest Videos

क्या RRR का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी केजीएफ 2 : 
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का बजट करीब 100 करोड़ रुपए के आसपास है। एडवांस बुकिंग में फिल्म अच्छी जा रहा है। हालांकि, फिल्म को सुपरहिट कैटेगरी में आने के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपए कमाने होंगे। इसके साथ ही RRR का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी फिल्म को जबर्दस्त प्रदर्शन करना होगा। वैसे, केजीएफ 2 पहली साउथ इंडियन मूवी है, जो ग्रीस में रिलीज होने जा रही है।

आसान नहीं होगी केजीएफ की राह : 
वैसे, केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की राहें इतनी आसान भी नहीं है। इसकी वजह है 13 अप्रैल को साउथ के ही एक और सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म बीस्ट। दरअसल, बीस्ट भी एक बड़े बजट की फिल्म है और इसमें विजय काम कर रहे हैं, जिनकी दुनियाभर में अच्छी फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है, जिससे हिंदी बेल्ट में केजीएफ को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें : 
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें